BUXAR : इस वक्त की बड़ी खबर बक्सर से आ रही है, जहां बेखौफ अपराधियों का तांडव जारी है. आए दिन पुलिस को ठेंगा दिखाते हुए बड़ी वारदात को अंजाम दे रहे हैं.
ताजा मामला जिले के नवानगर थाना इलाके की है, जहां पचदार पुल के पास अपराधियों ने दिनदहाड़े कारोबारी को गोली मारकर बड़ी लूट की वारदात को अंजाम दिया है.
बताया जा रहा है कि बाइक सवार अपराधियों ने कारोबारी को पैर में गोली मारकर उनके पास रहे चार लाख रुपये लूट लिए और हथियार लहराते हुए फरार हो गए. गोली की आवाज सुनकरा आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को मामले की जानकारी दी. जिसके बाद मौके पर पहुंच पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. घायल कारोबारी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.