बक्सर सेंट्रल जेल की सुरक्षा में बड़ी चूक, अपराधियों ने गार्ड को मारी गोली

 बक्सर सेंट्रल जेल की सुरक्षा में बड़ी चूक, अपराधियों ने गार्ड को मारी गोली

BUXAR : जिले में अपराधी बेखौफ होकर वारदात को अंजाम दे रहे हैं और पुलिस हाथ पर हाथ धरे क्राइम रोकने में फिसड्डी साबित हो रही है. 

ताजा मामला जिले के सबसे सुरक्षित कहे जाने वाले बक्सर सेंट्रल जेल की है, जहां बुधवार को बक्सर सेंट्रल जेल की सुरक्षा में बड़ी चूक सामने आई है. अपराधियों ने पुलिस को चुनौती देते हुए सेंट्रल जेल के मेन गेट पर तैनात गार्ड को गोली मार दी और मौके से आसानी से फरार हो गए. 

मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है. आनन-फानन में घायल गार्ड को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है. वही मॉडल थाना पुलिस और जेल प्रशासन मामले की जांच करने में जुट गई है.