अश्लील वीडियो देखकर डिप्रेशन में गया कचहरी का सचिव, दोस्तों ने भेज दिया था अर्धनग्न लड़की का वीडियो

अश्लील वीडियो देखकर डिप्रेशन में गया कचहरी का सचिव, दोस्तों ने भेज दिया था अर्धनग्न लड़की का वीडियो

BUXAR : जिले के मुरार थाना की पुलिस ने एक अजीबोगरीब मामले का खुलासा किया है. दरअसल पुलिस ने मुरार पंचायत के ग्राम कचहरी सचिव विकास के अपहरण के रहस्य से पर्दा उठा दिया है. लेकिन हैरानी की बात ये है कि ग्राम कचहरी सचिव ने, जो कहानी पुलिस को सुनाई, उसपर कोई विश्वास करने को तैयार ही नहीं है.


मुरार थाना की पुलिस टीम ने लापता ग्राम कचहरी सचिव विकास को रोहतास के दिनारा से बरामद कर उसके घरवालों को सही सलामत सौंप दिया. विकास ने पुलिस को बताया कि वह एक लड़की का वीडियो देखकर डिप्रेशन में चल गया था. जिसके कारण उसने पहले आत्महत्या करने की कोशिश की और जब ऐसा नहीं हो पाया तो उसने खुद के अपहरण की साजिश रच ली. 


जब पुलिस ने उसे बरामद कर लिया तो उसने उन्हें एक ऐसी कहानी सुनाई, जिसे सुनकर पुलिसवाले भी हैरान रह गए. विकास ने पुलिस को बताया कि कुछ दिन पहले किसी दोस्त ने उसके मोबाइल पर एक लड़की का अश्लील वीडियो भेजा था. वीडियो में महिला अर्धनग्न हालत में थी. उस वीडियो को किसी दूसरे दोस्त ने मोबाइल में देख लिया था. जिसके कारण उसे काफी शर्मिंदगी झेलनी पड़ी. 


विकास को इतनी ज्यादा शर्मिंदगी झेलनी पड़ी कि वह डिप्रेशन का शिकार हो गया और उसने सुसाइड करने का निर्णय ले लिया. वह घर से निकलने के बाद कोरानसराय पहुंच गया. दिमाग स्थिर नहीं होने के कारण वहां से बक्सर और फिर दिनारा पहुंच गया था. आत्‍महत्‍या के लिए कदम तो बढ़ा लिया मगर वह आत्‍महत्‍या कर नहीं पा रहा था.  अब अपहरण की साजिश का पर्दाफाश हो जाने पर पूरे गांव को उनकी करतूत का पता चल गया, जिससे वे शर्म में डूब गया है. 


मुरार थनाध्यक्ष मनोज पाठक ने बताया कि ग्राम कचहरी के सचिव के अपहरण की जैसे ही सूचना मिली पूरा पुलिस तंत्र एकसाथ सक्रिय हो गया और  लापता सचिव विकास कुमार के फोन को सर्विलांस पर लेकर पल-पल के गतिविधियों पर निगाह रखी जाने लगी. पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार खुद इसकी मॉनिटरिंग कर रहे थे जबकि डुमरांव डीएसपी स्वयं भी लापता सचिव की खोजबीन में लगे थे. 


पुलिस ने उसके मोबाइल लोकेशन का पीछा करते हुए दिनारा से उसे दबोच लिया और वापस मुरार लेकर चली आई. इस दौरान पुलिस के साथ स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि वसंत यादव के साथ क्षेत्र के कुछ अन्य मानिंद लोग भी पुलिस के साथ लगातार बने रहे.  सभी की मौजूदगी में विस्तृत पूछताछ के बाद विकास को उसके घरवालों को सुपुर्द कर दिया गया.