जहानाबाद में “बिहार बदलने” की पुकार, आभा रानी के नेतृत्व में नुक्कड़ नाटक से उठी तेजस्वी सरकार की मांग बिहार में कानून व्यवस्था चरमराई, सुरेंद्र केवट हत्याकांड पर बोले मुकेश सहनी..सरकार का इकबाल खत्म BIHAR: बड़हरा के करजा बरजा में क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन, अजय सिंह ने विजेताओं को पुरस्कार से किया सम्मानित बिहार लघु उद्यमी योजना के तहत 20 हजार लाभुकों को मिली पहली किस्त, 100 करोड़ से अधिक की राशि वितरित गोपालगंज में फूड प्वाइजनिंग से एक ही परिवार के 12 लोग बीमार, सदर अस्पताल में भर्ती सारण में शिक्षक संतोष राय हत्याकांड का खुलासा, मुख्य साजिशकर्ता और शूटर गिरफ्तार छातापुर में बढ़ते अपराध पर VIP नेता संजीव मिश्रा ने जताई गहरी चिंता, कहा..अपराधियों के हौसले बुलंद, प्रशासन मौन BIHAR: छपरा में दिनदहाड़े मोबाइल दुकान में लूट, दुकानदार ने लुटेरे को कट्टा समेत दबोचा Patna News: पटना के होमगार्ड जवान की करतूत, थाना में खाना बनाने वाली महिला को लेकर हुआ फरार, पति ने पुलिस से लगाई गुहार Patna News: पटना के होमगार्ड जवान की करतूत, थाना में खाना बनाने वाली महिला को लेकर हुआ फरार, पति ने पुलिस से लगाई गुहार
1st Bihar Published by: Updated Sat, 06 Mar 2021 04:46:32 PM IST
- फ़ोटो
BUXAR : जिले के मुरार थाना की पुलिस ने एक अजीबोगरीब मामले का खुलासा किया है. दरअसल पुलिस ने मुरार पंचायत के ग्राम कचहरी सचिव विकास के अपहरण के रहस्य से पर्दा उठा दिया है. लेकिन हैरानी की बात ये है कि ग्राम कचहरी सचिव ने, जो कहानी पुलिस को सुनाई, उसपर कोई विश्वास करने को तैयार ही नहीं है.
मुरार थाना की पुलिस टीम ने लापता ग्राम कचहरी सचिव विकास को रोहतास के दिनारा से बरामद कर उसके घरवालों को सही सलामत सौंप दिया. विकास ने पुलिस को बताया कि वह एक लड़की का वीडियो देखकर डिप्रेशन में चल गया था. जिसके कारण उसने पहले आत्महत्या करने की कोशिश की और जब ऐसा नहीं हो पाया तो उसने खुद के अपहरण की साजिश रच ली.
जब पुलिस ने उसे बरामद कर लिया तो उसने उन्हें एक ऐसी कहानी सुनाई, जिसे सुनकर पुलिसवाले भी हैरान रह गए. विकास ने पुलिस को बताया कि कुछ दिन पहले किसी दोस्त ने उसके मोबाइल पर एक लड़की का अश्लील वीडियो भेजा था. वीडियो में महिला अर्धनग्न हालत में थी. उस वीडियो को किसी दूसरे दोस्त ने मोबाइल में देख लिया था. जिसके कारण उसे काफी शर्मिंदगी झेलनी पड़ी.
विकास को इतनी ज्यादा शर्मिंदगी झेलनी पड़ी कि वह डिप्रेशन का शिकार हो गया और उसने सुसाइड करने का निर्णय ले लिया. वह घर से निकलने के बाद कोरानसराय पहुंच गया. दिमाग स्थिर नहीं होने के कारण वहां से बक्सर और फिर दिनारा पहुंच गया था. आत्महत्या के लिए कदम तो बढ़ा लिया मगर वह आत्महत्या कर नहीं पा रहा था. अब अपहरण की साजिश का पर्दाफाश हो जाने पर पूरे गांव को उनकी करतूत का पता चल गया, जिससे वे शर्म में डूब गया है.
मुरार थनाध्यक्ष मनोज पाठक ने बताया कि ग्राम कचहरी के सचिव के अपहरण की जैसे ही सूचना मिली पूरा पुलिस तंत्र एकसाथ सक्रिय हो गया और लापता सचिव विकास कुमार के फोन को सर्विलांस पर लेकर पल-पल के गतिविधियों पर निगाह रखी जाने लगी. पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार खुद इसकी मॉनिटरिंग कर रहे थे जबकि डुमरांव डीएसपी स्वयं भी लापता सचिव की खोजबीन में लगे थे.
पुलिस ने उसके मोबाइल लोकेशन का पीछा करते हुए दिनारा से उसे दबोच लिया और वापस मुरार लेकर चली आई. इस दौरान पुलिस के साथ स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि वसंत यादव के साथ क्षेत्र के कुछ अन्य मानिंद लोग भी पुलिस के साथ लगातार बने रहे. सभी की मौजूदगी में विस्तृत पूछताछ के बाद विकास को उसके घरवालों को सुपुर्द कर दिया गया.