BUXAR : बिहार में कोरोना संकट के बीच आपराधिक मामले भी तेजी से बढ़ रहे हैं. इस वक्त एक ताजा खबर बक्सर जिले से सामने आ रही है. जहां एक लड़की की हत्या कर दी गई है. किशोरी के साथ रेप कर हत्या की आशंका जताई जा रही है. पुलिस डेड बॉडी को अपने कब्जे में लेकर मामले की छानबीन कर रही है.
वारदात बक्सर जिले के मुफ्फसिल थाना इलाके की है. जहां नदांव रेलवे क्रासिंग के पास एक लड़की की लाश मिली है. मिली जानकारी के मुताबिक रेलवे ट्रैक के पास एक टैंक से लड़की की डेड बॉडी बरामद की गई है. इस हत्या के बाद इलाके में सनसनी फ़ैल गई है. वारदात की सूचना मिलते ही फौरन मौके पर पहुंची पुलिस इस मामले की छानबीन में जुटी हुई है.
स्थानीय निवासी पृथ्वी कुमार ने बताया कि कुछ लोगों ने लड़की की लाश रेलवे ट्रैक के पास देखी. उन्होंने तत्काल इसकी सूचना मुफ्फसिल थाना की टीम को दी. बक्सर डीएसपी सतीश कुमार ने बताया कि पुलिस ने डेड बॉडी को अपने कब्जे में ले लिया है. मामले की पड़ताल की जा रही है. पोस्टमार्टम के बाद ही लड़की की हत्या को लेकर स्थिति स्पष्ट हो पायेगी.