बक्सर में दो ट्रेनी दारोगा आपस में भिड़े, डुमरांव बीएमपी के अंदर ही शराब के नशे में की जमकर मारपीट

बक्सर में दो ट्रेनी दारोगा आपस में भिड़े, डुमरांव बीएमपी के अंदर ही शराब के नशे में की जमकर मारपीट

BUXAR : बिहार में शराबबंदी कानून की धज्जियां कानून के रखवाले ही उड़ा रहे हैं. सूबे के लगभग सभी जिलों में शराब की धड़ल्ले से बिक्री की जा रही है. ताजा मामला बक्सर जिले का है. जहां दो ट्रेनी दारोगा शराब के नशे में आपस में ही भिड़ गए. प्राथमिक दर्ज कर पुलिस के वरीय अधिकारी मामले की छानबीन कर रही है.


घटना बक्सर जिले के डुमरांव थाना इलाके की है. जहां डुमरांव स्थित बीएमपी के ट्रेनिंग कैंप में दो ट्रेनी ASI आपस में लड़ बैठे. मारपीट के दौरान दोनों ने एक-दूसरे पर जमकर लात-घूंसे चलाये. डुमरांव बीएमपी के अधिकारी ने बताया कि यह नए सिपाही नहीं हैं. मारपीट करने वाले दोनों अधिकारियों की पहचान वैशाली के रहने वाले उपेन्द्र सिंह और गोपालगंज के रहने वाले दिनेश सिंह के रूप में की गई है. 


बक्सर एसपी उपेन्द्र नाथ वर्मा ने कहा कि शराब पीने की पुष्टि हुई है. इनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की जा रही है. दोनों पुलिस वाले बीएमपी पांच के हैं. उन्होंने आगे बताया कि इनकी पोस्टिंग और आगे की विभागीय कार्रवाई के लिए बीएमपी पांच के समादेष्टा रामाशंकर राय से की जा रही है.