BUXAR : बिहार में पूर्ण रूप से शराबबंदी है. सरकार के सारे दावे फेल साबित हो रहे हैं. क्योंकि कभी पुलिस महकमे के लोग तो कभी प्रशासनिक महकमे से जुड़े लोग शराबबंदी मुहीम की हवा निकालने में लगे हुए हैं. ताजा मामला बक्सर जिले का है. जहां डीएम साहेब के ड्राइवर को पुलिस ने अरेस्ट किया है. आरोपी ड्राइवर दारू के नशे में बीडीओ के साथ गाली-गलौज कर रहा था.
BDO साहेब को दी खूब गाली
घटना बक्सर जिले के नगर थाना इलाके की है. जहां बक्सर बीडीओ रोहित कुमार के साथ शराब के नशे में बदतमीजी और गाली-गलौज करने के आरोप में डीएम राघवेंद्र सिंह के ड्राइवर धर्मेंद्र कुमार को अरेस्ट किया है. मिली जानकारी के मुताबिक बक्सर बीडीओ गुरूवार की रात अपने आवास पर थे. तभी डीएम साहेब के स्कॉर्ट का ड्राइवर धर्मेंद्र कुमार शराब पीकर आ धमका. बीडीओ रोहित कुमार को देखते ही वह उनके साथ बदतमीजी और गाली-गलौज करने लगा. बताया जा रहा है कि कई बार बीडीओ ने उसे भगाने की कोशिश की. हालांकि वह नहीं माना और गाली देते रहा.
पुलिस ने किया अरेस्ट
डीएम राघवेंद्र सिंह के ड्राइवर की इस हरकत से नाराज बीडीओ ने टाउन थाना को फोन कर घटना की जानकारी दी. ड्राइवर की बदतमीजी का खबर मिलते ही फ़ौरन नगर थाना की टीम बीडीओ आवास पर पहुंची और आरोपी ड्राइवर को अरेस्ट कर लिया. एसपी उपेंद्र नाथ वर्मा ने बताया कि ड्राइवर को अरेस्ट करने के बाद उसका मेडिकल कराया गया. बताया जा रहा है कि पुलिस ने शराब पीने की पुष्टि की है. मेडिकल कराने और पूछताछ के बाद पुलिस ने उसे जेल भेज दिया है.