1st Bihar Published by: Updated Wed, 20 Apr 2022 04:32:36 PM IST
- फ़ोटो
BUXAR: बक्सर से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है जहां हथियारबंद अपराधियों ने दिनदहाड़े बैंक लूट की बड़ी घटना को अंजाम दिया है। घटना नावानगर थाना क्षेत्र स्थित बंधन बैंक की है।
घटना के संबंध में बताया जाता है कि दिनदहाड़े बंधन बैंक में घुसे हथियारबंद अपराधियों ने पहले बैंककर्मियों को बंधक बना लिया फिर लूट की बड़ी वारदात को अंजाम दिया और फायरिंग करते हुए मौके से फरार हो गये। कितने रूपये की लूट हुई है इसका पता अब तक नहीं चल पाया है।
बैक के कर्मचारी लूटे गये रकम का आकलन करने में जुटे है। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस फिलहाल मामले की छानबीन में जुटी है। बैंक में लगे कैमरों को पुलिस खंगालने में लगी है। कुछ देर बाद पता चलेगा कि बदमाशों ने कितने रुपये की लूट की है। इस घटना से इलाके में दहशत का माहौल है।