बक्सर में दारोगा की पिटाई, ग्रामीणों ने पुलिसवालों को पीटा

1st Bihar Published by: Ajay Ray Updated Sun, 19 Jul 2020 07:57:49 PM IST

बक्सर में दारोगा की पिटाई, ग्रामीणों ने पुलिसवालों को पीटा

- फ़ोटो

BUXAR :  इस वक्त एक बड़ी खबर बक्सर जिले से सामने आ रही है. औरंगाबाद के बाद बक्सर जिले में भी पुलिसवालों की पिटाई की गई है. इस हमले में एक दारोगा के जख्मी होने की बात सामने आ रही है. पुलिस इस घटना की छानबीन में जुटी हुई है.


घटना बक्सर जिले के सिकरौल थाना इलाके की है. जहां  पहाड़पुर गांव में ग्रामीणों ने पुलिसवालों की जमकर पिटाई की है. इस घटना में एक दारोगा और सैप के एक जवान के जख्मी होने की बात सामने आ रही है. बताया जा रहा है कि दोनों को चोटें आई हैं. फिलहाल इलाज के लिए दोनों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.



प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक दो पक्षों में आपसी विवाद हुआ था. जिसकी सूचना मिलने पर पुलिस टीम इस विवाद को सुलझाने आई थी. इस दौरान उन्होंने पुलिस को ही निशाना बनाना शुरू कर दिया. पुलिस की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक 4 हमलावरों को हिरासत में लिया गया है. बताया जा रहा है कि इस घटना के पीछे सरपंच की साजिश है, जो फरार हो गया है. फिलहाल सिकरौल थाना की टीम उसकी तलाश में छापेमारी कर रही है.