बक्सर : बाढ़ में डूबने से दो की मौत, 5 सेंटीमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से बढ़ रहा गंगा नदी का जलस्तर, कटाव शुरू

1st Bihar Published by: 7 Updated Mon, 19 Aug 2019 02:12:12 PM IST

बक्सर : बाढ़ में डूबने से दो की मौत, 5 सेंटीमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से बढ़ रहा गंगा नदी का जलस्तर, कटाव शुरू

- फ़ोटो

BUXAR : उत्तर बिहार में भीषण तबाही मचाने के बाद अब बाढ़ सूबे के पश्चिमी इलाकों में फैल रहा है. बक्सर इलाके में गंगा नदी उफान पर है. 5 सेंटीमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गंगा नदी का जलस्तर बढ़ रहा है. खतरे के निशान से महज 1 मीटर नीचे गंगा नदी बह रही है. गंगा किनारे के इलाकों में कटाव शुरू हो गई है. बाढ़ के कारण जिले में अब तक 2 लोगों की मौत भी हो चुकी है. गंगा जिले के दो अलग-अलग इलाकों में दोनों व्यक्तियों की मौत हुई है. मिली जानकारी के मुताबिक एक व्यक्ति की शव को बरामद कर लिया गया है जबकि दूसरे की खोजबीन जारी है. गोताखोर शव को निकालने में जुटे हुए हैं. गंगा नदी अपनी चेतावनी बिंदु से 59.34 से महज 1 मीटर दूर है. दोपहर तक नदी का जलस्तर 58.58 मीटर मापा गया है. 5 सेंटीमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से नदी का जलस्तर बढ़ रहा है. नदी के बढ़ते जलस्तर के कारण बाढ़ का पानी रामरेखा घाट सहित शहर के विभिन्न घाटों की सीढ़ियों पर चढ़ गया है. लक्ष्मी धर्मशाला के मैनेजर बाल किशन सिंह ने बताया कि प्रशासन को इसकी सूचना दी गई है. कटाव की चपेट में तीन मकान आया है. नदी किनारे स्थित पेड़ पौधों को भी नुकसान की संभावना है.