BUXAR : इस वक्त की बड़ी खबर बक्सर से आ रही है, जहां बेखौफ अपराधियों का तांडव जारी है. हर दिन अपराधी पुलिस को चैलेंज करते हुए बड़ी वारदात को अंजाम दे रहे हैं.
ताजा मामला जिले के धनसोइ थाना क्षेत्र के जगमनपुर गांव की है, जहां अपराधियों ने घर में घुसकर वृद्ध दंपत्ति को गोली मार दी. जिसके बाद इलाके में सनसनी फैल गई है.
घायल दंपत्ति की पहचान जगमनपुर के रहने वाले रामशंकर तिवारी और उनकी पत्नी कलावती देवी के रुप में की गई है. दोनों को इलाज के लिए बनारस रेफर किया गया है, जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई है. मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंच जांच में जुट गई है. संपत्ति विवाद में गोली मारने की आशंता जताई जा रही है. बताया जा रहा है कि दंपत्ति गुरुवार की रात अपने घर में सो रहे थे , तभी हथियार बंद अपराधियों ने घर में घुसकर गोली मार दी और मौके से फरार हो गए.