BUXAR: बिहार में एक और अधिकारी को कोरोना हो गया है. यह अधिकारी बक्सर में तैनात है. रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद प्रशासनिक महकमे में हड़कंप मच गया है.
अधिकारी को किया गया आइसोलेट
रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद अधिकारी को आइसोलेट कर दिया गया है. इसके साथ ही उनके संपर्क में आने वाले लोग और स्टाफ को क्वॉरेंटाइन कर दिया गया है. बताया जा रहा है कि कुछ दिन पहले ही अधिकारी की तबीयत खराब हुई थी. जिसके बाद जांच कराया गया था
ट्रैवल हिस्ट्री किया जा रहा पता
अधिकारी के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम अब उनके ट्रैवल हिस्ट्री के बारे में बारे में पता कर रही है. अधिकारी के अलावे बक्सर जिले में तीन और कोरोना मरीज मिले हैं. बता दें कि इससे पहले भी नालंदा,मधुबनी, दरभंगा समेत कई जिलों में अधिकारी और डॉक्टर कोरोना पॉजिटिव हुए है. इसमें से कुछ ठीक भी हो चुके है.