BUXAR : इस वक्त एक बड़ी खबर सामने आ रही है. पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. स्पेशल टास्क फाॅर्स की टीम को एक बड़ी कामयाबी मिली है. एसटीएफ ने बक्सर के कुख्यात अपराधी बमबम यादव उर्फ अभिमन्यु को गिरफ्तार कर लिया है, जो करहती पंचायत के पूर्व मुखिया के बेटे का मर्डर कर दिल्ली भाग गया था.
एसटीएफ ने बक्सर के कुख्यात बमबम यादव उर्फ अभिमन्यु को दिल्ली के साउथ कैंपस स्थित एक हॉस्टल से गिरफ्तार किया है. बक्सर के टॉप अपराधियों में शामिल बमबम पर रंगदारी और हत्या के कई मामले दर्ज हैं. हाल ही में कुछ दिन पहले बमबम करहती पंचायत के पूर्व मुखिया के बेटे का मर्डर कर फरार हो गया था. चुनावी रंजिश में इस हत्याकांड को अंजाम देने की बात सामने आई थी.
एडीजी अभियान सुशील खोपड़े ने कुख्यात बमबम यादव उर्फ अभिमन्यु की गिरफ्तारी की पुष्टि की है. आपको बता दें कि बमबम यादव बक्सर के पाण्डेय पट्टी स्थित मित्रलोक कॉलोनी का रहने वाला है. पिछले साल दिसंबर महीने में बमबम ने करहती के पूर्व मुखिया के पुत्र की चुनावी रंजिश में हत्या कर दी थी. इस घटना के बाद वह गिरफ्तारी से बचने के लिए दिल्ली भाग गया था.
बक्सर पुलिस ने बमबम की गिरफ्तारी के लिए एसटीएफ से सहयोग मांगा था. इसी बीच एसटीएफ को जानकारी मिली कि बमबम दिल्ली के साउथ कैंपस स्थित एक हॉस्टल में छिपा है. किसी परिचत ने उसे ठहरने की जगह मुहैया कराई थी. बमबम को बिहार लाया जा रहा है.