बक्सर में अपराधियों ने शिक्षक को मारी गोली, लूट के दौरान बनाया निशाना

बक्सर में अपराधियों ने शिक्षक को मारी गोली, लूट के दौरान बनाया निशाना

BUXAR :  इस वक्त एक बड़ी खबर बक्सर जिले से सामने आ रही है, जहां अपराधियों ने एक शिक्षक को गोली मार दी है. इस घटना के बाद इलाके में सनसनी फ़ैल गई है. बक्सर पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है.


वारदात बक्सर जिले के कोरान सराय थाना इलाके की है, जहां सोनकी पुल के पास अपराधियों ने एक शिक्षक को गोली मार दी है. इस घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि लूटपाट के दौरान विरोध करने पर अपराधियों ने टीचर को गोली मारी है. गोली लगने के कारण शिक्षक गंभीर रूप से घायल हो गए हैं, उन्हें इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है.


वारदात की सूचना मिलते ही फौरन मौके पर पहुंची कोरान सराय थाना की टीम इस मामले की छानबीन में जुट गई है. बताया जा रहा है कि अज्ञात अपराधियों ने इस घटना को अंजाम दिया है. मामले की तफ्तीश जारी है.