ब्रेकिंग न्यूज़

आकाश इनविक्टस की लॉन्चिंग: IIT में टॉप रैंक पाने का सपना अब हो सकेगा सच, AI और उत्कृष्ट फैकल्टी के साथ JEE की तैयारी पाटलिपुत्र और झंझारपुर के बीच चलायी जा रही स्पेशल ट्रेन के परिचालन अवधि में विस्तार, अब इतने तारीख तक चलेगी यह ट्रेन patna vaisali six lane bridge; पटना-वैशाली के पुल, दो राज्यों को जोड़ेगा और दूरी कम करेगा ,जानिए जानकारी Life Style: स्लिम दिखने के लिए रोज सुबह यह खास ड्रिंक पीती हैं मलाइका, जान लीजिए.. बनाने का तरीका Sarabbandi in bihar: बिहार में शराब तस्करों पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, सहरसा में 7 गिरफ्तार बिजली काटे जाने से गुस्साएं ग्रामीणों ने किया हमला, 5 कर्मचारी घायल, लाइनमैन की हालत नाजुक Lifestyle: शादी के बाद क्यों बढ़ने लगता है पुरुष और महिलाओं का वजन? जानिए.. क्या है इसके पीछे की वजह Bihar Diwas 2025: पहली बार हरियाणा में भी दिखेगा बिहार दिवस का जलवा, चुनावी रणनीति की चर्चा Gaya kiul passenger train; गया-किऊल रेलखंड पर अब तेज़ रफ़्तार से दौड़ेंगी मेमू ट्रेनें, जानें ट्रेन नंबर Bollywood News: एक्टर विजय देवरकोंडा समेत 25 लोगों के खिलाफ केस दर्ज, जानिए.. क्या है पूरा मामला?

बक्सर जेल से दिल्ली पहुंच गया फांसी का फंदा, क्या 16 दिसंबर को निर्भया कांड के दोषियों को मिलेगी फांसी ?

बक्सर जेल से दिल्ली पहुंच गया फांसी का फंदा, क्या 16 दिसंबर को निर्भया कांड के दोषियों को मिलेगी फांसी ?

11-Dec-2019 08:56 PM

BUXAR : बक्सर जेल में तैयार हो कर फांसी के दस फंदे दिल्ली पहुंच गये हैं. कल ही फांसी के इन फंदों को बक्सर से दिल्ली भेज दिया गया है. सूत्र बता रहे हैं कि फांसी के इन फंदों का उपयोग निर्भया कांड के 4 दोषियो को मृत्युदंड देने में किया जायेगा. 16 दिसंबर को निर्भया कांड की 7वीं बरसी पर उन्हें फांसी दिया जा सकता है.

बक्सर जेल को मिला था ऑर्डर
इससे पहले देश में फांसी का फंदा तैयार करने वाले एकमात्र जेल बक्सर सेंट्रल जेल को 10 फांसी का फंदा तैयार करने का ऑर्डर मिला है. 7 दिसंबर को बक्सर जेल को पहले उपर से आदेश मिला था कि एक सप्ताह के भीतर फांसी के 10 फंदे तैयार कर दिये जायें. बक्सर जेल में फांसी के ये फंदे 5 दिन में ही तैयार कर लिये गये थे. जेल के अधीक्षक विजय कुमार अरोड़ा ने कहा था कि उन्हें हमें 14 दिसंबर तक फांसी के 10 फंदे तैयार करने का निर्देश प्राप्त हुआ है. वे नहीं जानते कि इसका उपयोग कहां किया जायेगा. लेकिन तय समय सीमा के भीतर इस काम को पूरा कर देंगे. बक्सर जेल में फांसी का फंदा तैयार करने का काम काफी पहले से होता आया है.


बक्सर जेल के फंदे से हुई थी अफजल गुरू को फांसी
बक्सर के जेल अधीक्षक विजय कुमार अरोड़ा के मुताबिक संसद पर हमले के आरोपी अफजल गुरू को फांसी देने के लिए बक्सर से फंदा भेजा गया था.  जेल अधीक्षक के मुताबिक उन्हें पटियाला जेल से भी फांसी के फंदे का आर्डर मिला है. उन्होंने बताया कि फांसी के एक फंदे को तैयार करने में लगभग तीन दिन लगते हैं. फांसी के फंदे का ज्यादातर काम हाथ से किया जाता है.


फांसी के एक फंदे की कीमत 1725 रूपये
इससे पहले बक्सर जेल से भेजे गये फांसी के एक फंदे की कीमत 1 हजार 725 थी. जेल अधीक्षक के मुताबिक लोहे और ब्रास के दाम के मुताबिक फांसी के एक फंदे की कीमत तय की जाती है. लोहे और ब्रास के तार ही फांसी के फंदे के उपर लपेटे जाते हैं. इससे फांसी का फंदा गले में फंसा रहता है और उसकी गांठें ढीली नहीं होती. बक्सर के जेल अधीक्षक के मुताबिक फांसी का एक फंदा बनाने में 5 से 6 लोग लगते हैं. फांसी के एक फंदे में रस्सी के लगभग 7000 गांठें बनायी जाती हैं.


निर्भया कांड के दोषियों को मिलेगी सजा
बक्सर जेल में बने फांसी के फंदों को ज्याद दिनों तक स्टोर कर नहीं रखा जा सकता. इससे उसकी गांठें ढ़ीली हो जाती हैं. ऐसे में अनुमान यही लगाया जा रहा है कि उनका इस्तेमाल तुरंत किया जायेगा. लिहाजा सारी निगाहें निर्भया कांड के दोषियों पर टिकी हैं. 16 दिसंबर 2012 को हुई इस घटना के चार दोषियों को फांसी की सजा दी जा चुकी है. चर्चा यही है 16 दिसंबर को निर्भया कांड के दोषियों को सजा दी जा सकती है.