ब्रेकिंग न्यूज़

पटना में नकली घी फैक्ट्री का भंडाफोड़, मारूफगंज मंडी में वरुण पूजा घी के नाम पर बन रहा था नकली सामान PM मोदी का बिहार दौरा कल: पंचायती राज दिवस पर देंगे बड़ी सौगात, 13,480 करोड़ की योजनाओं का करेंगे उद्घाटन और शिलान्यास Tamasha: फिल्म ‘तमाशा’ के बेहतरीन डायलॉग्स, जो हमें अपने अंदर के हीरो से मिलाती हैं पाकिस्तानी नागरिकों को 48 घंटे के भीतर भारत छोड़ने का आदेश, CCS की बैठक में लिये गये 5 बड़े फैसले रामविलास पासवान के गृह क्षेत्र खगड़िया के लिए ऐतिहासिक दिन, कल से दौड़ेगी ट्रेन, प्रधानमंत्री करेंगे उद्घाटन Bihar News: बिहार STF की बड़ी कार्रवाई, 2 इनामी बदमाशों को फ़िल्मी अंदाज में दबोचा पटना में भीषण गर्मी के चलते स्कूलों का टाइमिंग बदला, 24 अप्रैल से लागू होंगे नए आदेश वैशाली के प्रिंस राज ने UPSC में हासिल की 141वीं रैंक, जिले का नाम किया रोशन Bihar Crime News: सड़क किनारे लावारिस शव मिलने से हड़कंप, स्थानीय लोगों के साथ-साथ पुलिस के भी उड़े होश सीतामढ़ी में 3 नाबालिग बच्चियों की पोखर में डूबने से मौत, मिट्टी निकालने के दौरान फिसला पैर

बक्सर जेल को मिला फांसी के 10 फंदे बनाने का ऑर्डर, निर्भया कांड के दोषियों को फांसी देने की तैयारी !

1st Bihar Published by: Updated Mon, 09 Dec 2019 02:45:48 PM IST

बक्सर जेल को मिला फांसी के 10 फंदे बनाने का ऑर्डर, निर्भया कांड के दोषियों को फांसी देने की तैयारी !

- फ़ोटो

BUXAR : देश में फांसी का फंदा तैयार करने वाले एकमात्र जेल बक्सर सेंट्रल जेल को एक सप्ताह के भीतर 10 फांसी का फंदा तैयार करने का ऑर्डर मिला है. हालांकि ये नहीं बताया जा रहा है इस फंदे का उपयोग कहां किया जाने वाला है लेकिन अनुमान ये लगाया जा रहा है कि निर्भया कांड के दोषियों को फांसी पर लटकाने की तैयारी हो रही है.


दो दिन पहले मिला आदेश
बक्सर जेल को दो दिन पहले उपर से आदेश मिला. एक सप्ताह के भीतर फांसी के 10 फंदे तैयार कर दिये जायें. जेल के अधीक्षक विजय कुमार अरोड़ा ने समाचार एजेंसी भाषा से बात करते हुए बताया कि उन्हें जेल निदेशालय से ये आदेश प्राप्त हुआ है. जेल अधीक्षक ने बताया “ हमें 14 दिसंबर फांसी के 10 फंदे तैयार करने का निर्देश प्राप्त हुआ है. हम नहीं जानते कि इसका उपयोग कहां किया जायेगा. लेकिन हम तय समय सीमा के भीतर इस काम को पूरा कर देंगे. बक्सर जेल में फांसी का फंदा तैयार करने का काम काफी पहले से होता आया है. ”


बक्सर जेल के फंदे से हुई थी अफजल गुरू को फांसी
बक्सर के जेल अधीक्षक विजय कुमार अरोड़ा के मुताबिक संसद पर हमले के आरोपी अफजल गुरू को फांसी देने के लिए बक्सर से फंदा भेजा गया था.  जेल अधीक्षक के मुताबिक उन्हें पटियाला जेल से भी फांसी के फंदे का आर्डर मिला है. उन्होंने बताया कि फांसी के एक फंदे को तैयार करने में लगभग तीन दिन लगते हैं. फांसी के फंदे का ज्यादातर काम हाथ से किया जाता है.


फांसी के एक फंदे की कीमत 1725 रूपये
इससे पहले बक्सर जेल से भेजे गये फांसी के एक फंदे की कीमत 1 हजार 725 थी. जेल अधीक्षक के मुताबिक लोहे और ब्रास के दाम के मुताबिक फांसी के एक फंदे की कीमत तय की जाती है. लोहे और ब्रास के तार ही फांसी के फंदे के उपर लपेटे जाते हैं. इससे फांसी का फंदा गले में फंसा रहता है और उसकी गांठें ढीली नहीं होती. बक्सर के जेल अधीक्षक के मुताबिक फांसी का एक फंदा बनाने में 5 से 6 लोग लगते हैं. फांसी के एक फंदे में रस्सी के लगभग 7000 गांठें बनायी जाती हैं. बक्सर जेल अधीक्षक के मुताबिक उन्हें फांसी के 10 फंदों का आर्डर पूरा करने में कोई परेशानी नहीं होगी. बक्सर जेल में ऐसे कई कैदी हैं जो ये काम करने के एक्सपर्ट हैं. जेल अधीक्षक के मुताबिक फांसी के इन फंदों को बहुत ज्यादा दिन तक स्टोर करके नहीं रखा जा सकता.


निर्भया कांड के दोषियों को मिलेगी सजा ?
बक्सर जेल को फांसी के फंदे का आर्डर मिलने के बाद सवाल ये उठ रहा है कि क्या निर्भया कांड के दोषियों को फांसी की तैयारी हो रही है. 16 दिसंबर 2012 को हुई इस घटना के चार दोषियों को फांसी की सजा दी जा चुकी है. दोषियों में से एक विनय शर्मा ने राष्ट्रपति के पास भेजी गयी दया याचिका को पिछले सप्ताह वापस ले लिया था. उसने अपनी फांसी को टालने के लिए ये चालाकी की थी. विनय शर्मा ने कहा कि उसके वकीलों ने बगैर उसकी राय के ही दया याचिका दायर कर दी थी. उसे सुप्रीम कोर्ट में रिव्यू पेटिशन दायर करना है.