बक्सर कांड में रिटायर्ड फौजी पिता ही निकला हत्यारा, विवाहित बेटी के प्रेमी के साथ भाग जाने से था नाराज

बक्सर कांड में रिटायर्ड फौजी पिता ही निकला हत्यारा, विवाहित बेटी के प्रेमी के साथ भाग जाने से था नाराज

BUXAR : बक्सर के कुकुढ़ा में गोली मार कर जलाई गई महिला की पहचान हो गई है. मृत महिला भभुआ के दिनारा की रहने वाली रानी थी और एक साल पहले ही उसकी शादी बक्सर के डुमरांव में हुई थी. 

पिता ने ही की  बेटी की हत्या
पुलिस के अनुसार दिनारा बजार की रहने वाली रानी की शादी एक साल पहले बक्सर के डुमरांव में हुई थी. शादी के बाद रानी अपने प्रेमी के साथ भाग गई थी. जिसके बाद उसके पिता ने समाज और लोक-लाज का हवाला देते हुए अपनी छोटी बेटी की शादी रानी के पति से कर दी थी. अबतक की पुलिस जांच के अनुसार रानी से खफा उसके फौजी पिता ने ही उसकी हत्या की है. पुलिस को इसके सबूत भी मिले हैं. 

मां और भाई ने की मृतका की पहचान
पुलिस को किसी ने सूचना दी कि दिनारा की एक नवविवाहिता गायब है. जिसके आधार पर जांच करते हुए पुलिस रानी के भाई और मां तक पहुंची. भाई ने पूछताछ में बताया कि उसकी एक बहन शादी के बाद से ही लापता थी. उसके पिता उसकी तलाश में रहते थे. इसके बाद पुलिस ने रानी की मां और बहन से पूछताछ की और मृतका की सैंडल और बिछिया दिखाई. जिसे उसने  पहचान लिया. इसके बाद पुलिस का शक यकीन में बदल गया. मृतका का पिता रिटायर्ड फौजी है और अभी फरार है. पुलिस उसे मेन अभियुक्त मानते हुए तलाश कर रही है. मामले के बारे में बताते हुए डीआईजी राकेश राठी ने बताया कि मृतका की पहचान हो गई है. अबतक की जांच में पिता द्वारा ही हत्या की बात आई है.