BUXAR: बिहार में कोरोना का कहर जारी है। कोरोना संक्रमण से कई लोगों की मौते भी हो रही है। बक्सर जिला कोविड जिला कोविड केयर सेंटर में भी एक महिला की मौत कोरोना से हो गयी। मृतका बक्सर के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के जरिगावा गांव निवासी लक्ष्मण चौबे की पत्नी थी। लक्ष्मण चौबे सीआईएसएफ में सब इंस्पेक्टर के पद पर कार्यरत हैं। सांस लेने में तकलीफ होने पर स्वास्थ्य कर्मियों ने उन्हें जिला कोविड केयर सेंटर भेजा था। जहां कुछ की मिनटों बाद उनकी मौत हो गयी। महिला की मौत के बात परिजनों ने हंगामा मचाया और इलाज में लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए स्वास्थ्यकर्मियों के साथ हाथापाई की।
इस मामले में सीआईएसएफ के सब इंस्पेक्टर जो महिला के पति हैं उन्हें पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जिसके कारण वह अपनी पत्नी का अंतिम संस्कार भी नहीं कर पाया। साथ ही महिला के ससुर को भी गिरफ्तार किया गया। जिला प्रशासन ने जैसे तैसे महिला का अंतिम संस्कार कराया। इस दौरान जिला प्रशासन का अमानवीय चेहरा सामने आया जहां अंतिम संस्कार के दौरान स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा महिला के शव को जमीन पर घसीटते हुए ले जाया गया। तीन लोग लावारिस लाश की तरह जमीन से घसीटते हुए शव को अंतिम संस्कार के लिए ले जाते दिखे। महिला की मौत के बाद उसके पति और ससुर को मारपीट करने के जुर्म में पुलिस ने गिरफ्तार किया गया। वही जब इस संबंध में एसडीएम के.के.उपाध्याय को जानकारी दी गयी तब उन्होंने बताया कि इस मामले की जांच की जाएगी कि कौन लोग लाश को घसीटते ला रहे थे।