ब्रेकिंग न्यूज़

बिहार विधानसभा का विशेष सत्र बुलाए जाने की संभावना, डीएम ने पदाधिकारियों और कर्मचारियों की छुट्टी की रद्द बिहार-झारखंड बॉर्डर के कई गांव में हाथियों का आतंक: 22 हाथियों के झुंड ने पहुंचाया फसलों को भारी नुकसान Bihar News: बिहार में पर्यटकों को अब यह विशेष सुविधा देगी सरकार, आजादी के साथ मिलेगा शानदार VVIP ट्रीटमेंट 200 रुपये देकर पप्पू यादव ने बच्चे से लगवाये नारे, मासूम बोला-पप्पू सर जिंदाबाद, पप्पू यादव जिंदाबाद Bihar News: बिहार के हजारों शिक्षकों को नए साल से पहले सरकार का गिफ्ट, होने जा रहा यह बड़ा काम 23 नवंबर को सहरसा से अमृतसर के लिए स्पेशल ट्रेन चलेगी, रेलवे ने जारी किया पूरा रूट और टाइमिंग सरकार बनने के बाद 25 नवंबर को नीतीश कैबिनेट की पहली बैठक, बड़े फैसलों की उम्मीद Bihar Minister List: सीएम सहित सभी मंत्रियों के बीच बंट गया विभाग, मंत्रिमंडल सचिवालय ने जारी की अधिसूचना Bihar News: बिहार में 'कैरावैन' से करिए सैर....एक सितारा होटल जैसी मिलेगी सुविधा, 75 KM के लिए लगेंगे इतने हजार रू,जानें.... मिथिला विश्वविद्यालय दीक्षांत समारोह में हंगामा: भ्रष्टाचार के खिलाफ छात्रों का उग्र प्रदर्शन, कई हिरासत में

बस स्टैंड के पास दो शव मिलने से फैली सनसनी, मृतकों में थाना का पूर्व चालक भी शामिल

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sat, 07 Sep 2024 01:25:29 PM IST

बस स्टैंड  के पास दो शव मिलने से फैली सनसनी, मृतकों में थाना का पूर्व चालक भी शामिल

- फ़ोटो

PATNA : बिहार में अपराधियों का तांडव लगातार जारी है। राज्य के अंदर आए दिन लोगों कहीं न कहीं से आपराधिक घटनाओं से जुड़ी खबर समाने नहीं आती हो। इसी कड़ी में अब एक ताजा मामला राजधानी पटना से सटे इलाके दानापुर से निकल कर सामने आ रहा है। जहां दानापुर बस स्टैंड के पास दो शव मिलने से फैली सनसनी। मृतकों में थाना का पूर्व चालक भी शामिल है। 


जानकारी के मुताबिक, दानापुर बस स्टैंड के पास से अलग-अलग जगहों से दो शव मिलने से सनसनी फैली है। दानापुर थाना क्षेत्र के बस पड़ाव के पास से दोनों शवों को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने अनुमंडलीय अस्पताल भेज दिया। शनिवार को अहले सुबह दानापुर बस पड़ाव के पास पशु अस्पताल के समीप नाले में गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गयी। इस घटना में मृतक की पहचान लाल कोठी निवासी स्व रामचंद्र रजक के 45 वर्षीय पुत्र राजू रजक के रूप में की गयी है।  


वहीं अस्पताल मोड़ स्थित एक डाक्टर के आवास के पास से संदिग्ध अवस्था में एक शव बरामद किया गया। मृतक की पहचान पालीगंज के मूरीका निवासी स्व पारस सिंह के 50 वर्षीय पुत्र शिवदत्त सिंह के रूप में हुई जो होमगार्ड जवान थे। मृतक राजू रजक के भाई मुन्ना रजक ने बताया कि उसका भाई शनिवार को अहले सुबह शौच करने पशु अस्पताल के पास नाला पार करने गया था और नाला में गिरने से उसकी मौत हो गई है। 


इस घटना को लेकर परिजनों ने बताया कि स्थानीय लोगों ने देखा कि नाला में कोई गिरा हुआ है तो शव बाहर निकाला गया। सूचना पाकर मौके पर पुलिस भी पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडलीय अस्पताल भेज दिया। मृतक प्लास्टिक कूड़ा चुनने का काम करता था। सूचना पाकर मृतक के भाई और परिजन मौके पर पहुंचे। 


उधर, दो शव मिलने की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची। दोनो शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडल अस्पताल भेज दिया। थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार भारद्वाज ने बताया कि बस पड़ाव के करीब अलग-अलग जगहों से दो शव मिले है। दोनों शव की पहचान हो गई है। मृतक शिवदत्त सिंह पूर्व में दानापुर थाना का गाड़ी चलाता था.पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारणों का पता चल पाएगा।