सीतामढ़ी से जयपुर जा रही बस का एक्सीडेंट, 5 यात्रियों की मौत, डेढ़ दर्जन घायल

सीतामढ़ी से जयपुर जा रही बस का एक्सीडेंट, 5 यात्रियों की मौत, डेढ़ दर्जन घायल

DEORIA : इस वक्त की बड़ी खबर उत्तर प्रदेश के देवरिया से आ रही है जहां बिहार के सीतामढ़ी से जयपुर जा रही यात्री बस हादसे का शिकार हुई है। इस सड़क हादसे में टूरिस्ट बस के पलटने के कारण 5 यात्रियों की मौत हो गई है और तकरीबन डेढ़ दर्जन यात्री गंभीर रूप से घायल हैं।

हादसा देवरिया के भुजौली गांव के पास रविवार की देर रात हुई है। सीतामढ़ी से जयपुर जा रही टूरिस्ट बस अनियंत्रित होकर पलट गई जिसकी वजह से 5 लोगों की मौत घटनास्थल पर ही हो गई। हादसे में घायल लोगों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दुर्घटना की जानकारी मिलने के साथ ही जिला प्रशासन ने राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया। 

घायलों को इलाज के लिए गोरखपुर मेडिकल कॉलेज भेजा गया है। यह हादसा भुजौली गांव के पास नेशनल हाईवे 28 टोल प्लाजा के थाना क्षेत्र में हुआ। हादसे में आरती देवी (पत्नी संजीत राउत) निवासी भौवा सीतामढ़ी, शंभू कुमार झा (पुत्र पवन झा), निवासी मधुबनी बिहार, संतोष सिंह (पुत्र हरिशंकर सिंह), निवासी पत्रकारनगर जयपुर राजस्थान, राजेश शर्मा (पुत्र परमानंद) निवासी सांगानेर जयपुर, स्मिता (पुत्री अभिनंदन), शंकर (पुत्र पवन झा), निवासी मधुबनी की मौत हो गई है.