1st Bihar Published by: Updated Mon, 24 Jan 2022 12:03:25 PM IST
- फ़ोटो
RANCHI : देश में कोरोनारोधी टीकाकरण के टारगेट को तेजी से पूरा किया जा रहा है. वहीं टारगेट पूरा करने के लिए वैक्सीनेशन के कई घपले, घोटाले और गड़बड़ियों की खबरें सामने आ रही है. इसी दौरान एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें एक बुजुर्ग को जबरन वैक्सीन दिया जा रहा है. वीडियो में बुर्जुर्ग अपनी बीमारी का हवाला देकर टीका लेने से मना कर दिया,लेकिन बुजुर्ग के नहीं मानने पर जबरदस्ती पकड़ कर वैक्सिन दे दिया गया.
यह मामला झारखण्ड के गुमला का है जहां पुलिस और स्वास्थ्य कर्मी ग्रामीणों को पकड़ कर जबरन वैक्सीन दिलवा रही है. कोरोना टीकाकरण से गुरेज करने वालों से प्रशासन सख़्ती से पेश आ रही है. इस वीडियो में बुजुर्ग बार बार कह रहा है मेरी तबियत ठीक नहीं, मुझे कुछ हो जाएगा. लेकिन पुलिस उससे जबरन वैक्सीन लेने को मजबूर करती दिख रही है. वही बुजुर्ग बोल रहे है जबरदस्ती नहीं करिए, रिएक्शन हो जायगा. लेकिन स्वास्थ्य कर्मी जबरदस्ती उसे वैक्सीन दे देती है.
हालाकिं पूरे देश में मोबाइल वैन और डोर-टू-डोर टीका लगाने का अभियान के अंतर्गत लोगों को लगातार टीका लेने के लिए कहा जा रहा है. इस वायरल वीडियो में जब एक बुजुर्ग टिका लेने से मना कर रहा है लेकिन वहां मौजूद पुलिस और नर्स उसे लगातार सख्ती के साथ समझाते नजर आ रहे है. और कह रहे हैं कि टीका लेने से कोई दुष्परिणाम नहीं होता है.