बड़ी खबर : बुधवार से शुरू होगा इंटरमीडियट परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन, 13 से 30 नवंबर तक भरा जाएगा ऑनलाइन फॉर्म

बड़ी खबर : बुधवार से शुरू होगा इंटरमीडियट परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन, 13 से 30 नवंबर तक भरा जाएगा ऑनलाइन फॉर्म

PATNA :  इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है बिहार इंटरमीडियट परीक्षा से जुड़ी हुई. 2019-21 के लिए बोर्ड ने रजिस्ट्रेशन के लिए तारीख की घोषणा की है. बोर्ड की ओर से जारी रिलीज के मुताबिक 13 से 30 नवंबर तक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरा जाएगा. 11वीं क्लास में पढ़ रहे विद्यार्थियों के लिए रजिस्ट्रेशन और शुल्क जमा करने के लिए शेड्यूल जारी किया गया है. 



इंटरमीडिएट बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया कि आर्ट्स, कामर्स, साइंस और प्रोफेशनल कोर्स के पंजीयन के लिए तारीखों की घोषणा कर दी गई है. उन्होंने  बताया कि सत्र 2019-21 के लिए रजिस्ट्रेशन फॉर्म बोर्ड की वेबसाइट पर उपलब्ध है. फॉर्म की दो कॉपियों को स्टूडेंट्स भरेंगे. एक कॉपी संस्थान अभिलेख से मिलान कर करेगी और दूसरा फॉर्म विद्यार्थियों के पास ही रहेगा. बोर्ड की वेबसाइट पर 13 से 30 नवंबर तक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरा जाएगा.