ब्रेकिंग न्यूज़

BIHAR: ट्रेन हादसे में पैर गंवाने वाले शिवम को मिला नया जीवन, समाजसेवी अजय सिंह ने दिलाया कृत्रिम पैर और नौकरी हजारीबाग डाक मंडल बना देश का नंबर 1, डाक जीवन बीमा में एक दिन में 5 करोड़ से अधिक प्रीमियम डिपॉजिट बेगूसराय में युवक की निर्मम हत्या: चाकू से गोदा, गोली मारी, प्रेम प्रसंग में मर्डर की आशंका डाईआर्च ग्रुप ने दिल्ली में खोला नया ऑफिस, Real Estate से लेकर FMCG सेक्टर तक का विस्तार Bihar Teacher News: बिहार के सरकारी प्लस-2 विद्यालयों में नए बहाल 5728 प्रधानाध्यापकों की हुई पदस्थापन, लिस्ट..... Life Style: सावन में क्यों नहीं खानी चाहिए कढ़ी और साग? जानिए... सही कारण Bihar Elections: इस पार्टी से चुनाव लड़ेंगे पवन सिंह? सुपरस्टार के संकेत से सियासी हलचल तेज Sawan 2025: बिहार के 5 प्रमुख कांवर रुट, जहां मिलती है श्रद्धालुओं की जबरदस्त भीड़ Manrega Yojna Bihar: एक दर्जन से अधिक पंचायत सेवकों पर फर्जीवाड़े का आरोप, अब होगी कार्रवाई Cricket: टेस्ट में भारत के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज, टॉप 3 में इंग्लैंड के 2 बल्लेबाज शामिल

बिहार SSC में बंपर बहाली, इंस्पेक्टर के पद पर निकली वैकेंसी, 35 हजार सैलरी देगी सरकार

1st Bihar Published by: Updated Tue, 21 Sep 2021 02:45:08 PM IST

बिहार SSC में बंपर बहाली, इंस्पेक्टर के पद पर निकली वैकेंसी, 35 हजार सैलरी देगी सरकार

- फ़ोटो

PATNA : बिहार में युवाओं के लिए एक बार फिर सरकारी नौकरी का सुनहरा मौका आया है. बिहार स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (BSSC) की ओर से माइंस इंस्पेक्टर के पद पर बहाली निकली है. इसको लेकर आयोग की तरफ से नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया गया है. जारी नोटिफिकेशन के अनुसार राज्य में कुल 100 पदों पर भर्तियां होंगी. ऐसे में जो उम्मीदवार इन पदों पर आवेदन करना चाहते हैं वो ऑफिशियल वेबसाइट bssc.bihar.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.


आपको बता दें कि बिहार स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (BSSC) की ओर से जारी नोटिस के मुताबिक इंस्पेक्टर के पद पर भर्तियां की जाएंगी. इस वैकेंसी के लिए आवेदन प्रक्रिया 20 सितंबर 2021 को शुरू हुई है. इसमें आवेदन की आखिरी तारीख 20 अक्टूबर 2021 रखी गई है जबकि फाइनल फॉर्म सबमिट करने के लिए 22 अक्टूबर तक का समय दिया गया है. हालांकि फिलहाल परीक्षा आयोजित करने की तारीख नहीं घोषित हुई है. इन पदों पर आवेदन करने से पहले वेबसाइट पर उपलब्ध ऑफिशियल नोटिफिकेशन जरूर चेक कर लें.


नोटिस के अनुसार कुल 100 पदों पर भर्तियां की जाएंगी. इसमें जनरल कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए 41 सीटें तय की गई हैं. इसके अलावा बीसी वर्ग के लिए 11 सीटें, ईबीसी वर्ग में 19, आर्थिक रूप से कमजोर यानी ईडब्ल्यूएस कैटेगरी में 10, ओबीसी फीमेल के लिए 3, एससी के लिए 15 और एसटी के लिए एक सीट पर भर्तियां होंगी.


योग्‍यता:
भारत में किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से माइन्‍स और माइन्‍स सर्वे में डिप्लोमा किया हो या भारत में किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से जियोलॉजी में डिग्री हो.


उम्र सीमा:
न्‍यूनतम उम्र: 21 वर्ष
अधिकतम उम्र: 37 वर्ष (पुरुषों के लिये)
अधिकतम उम्र : 40 वर्ष (महिलाओं के लिये)
उम्र सीमा में SSC BSSC भर्ती नियमों के तहत छूट दी जाएगी


BSSC Mines Inspector Recruitment : ऐसे करें आवेदन
1. बिहार एसएससी (Bihar SSC) की आधिकारिक वेबसाइट https://bssc.bihar.gov.in/NoticeBoard.htm पर जाएं.
2. वहां दिये गए भर्ती (Recruitment) टैब के विकल्‍प पर क्‍ल‍िक करें.
3. अब उस विज्ञापन या नोटिफिकेशन पर क्‍ल‍िक करें, जिसके लिये आवेदन करना चाहते हैं.
4. ऑनलाइन एप्‍ल‍िकेशन पर क्‍ल‍िक करें.
5. नये यूजर हैं तो आईडी पासवर्ड बनाएं.
6. अगर पहले से हैं यूजर पर अपनी आईडी पासवर्ड से लॉगइन करें.
7. फॉर्म भरें और जरूरी दस्‍तावेज अपलोड करें. साथ ही फीस जमा करें.


सैलरी :
पी0बी0–2, 9300-34800, ग्रेड पे0-4200 (अपुनरीक्षित)