PATNA: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने इंटरमीडिएट का रिजल्ट जारी कर दिया है। बिहार के शिक्षा मंत्री प्रो. चंद्रशेखर ने इंटर के तीनों संकाय का रिजल्ट जारी किया। इस मौके पर बिहार बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर और शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार सिंह मौजूद रहे।
साइंस, आर्ट्स और कॉमर्स तीनों संकाय का रिजल्ट जारी किया गया है। इंटर की परीक्षा में कुल 13.18 लाख परीक्षा शामिल हुए थे जिसमें 10 लाख परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए हैं। 6 लाख 36 हजार से अधिक लड़कियों ने परीक्षा दी थी। तीनों संकाय में 83.70 प्रतिशत छात्र-छात्राओं ने परीक्षा में सफलता हासिल की है। बीएसईबी ने टॉपरों की लिस्ट जारी कर दी है। इसमें ज्यादात्तर लड़कियों ने बाजी मारी है।
साइंस संकाय में खगड़िया के आर. लाल कॉलेज के आयूषी नंदन ने 94.8 प्रतिशत अंक लाकर टॉप बनीं है। वही आर्ट्स में पूर्णिया के उच्च माध्यमिक विद्यालय, बायसी की मोहादिशा ने 95 प्रतिशत अंक लाकर टॉपर बन गयी है। जबकि कॉमर्स में सिन्हा कॉलेज औरंगाबाद की शौम्या शर्मा ने 95 प्रतिशत अंक लाया है। इसके साथ ही वह कॉमर्स में टॉपर बन गई है। टॉपर्स की लिस्ट देखिए...
इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा, 2023 के परीक्षाफल की घोषणा बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के मुख्य भवन स्थित सभागार में किया गया। इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा, 2023 के आज जारी परीक्षाफल को वेबसाइट http://interbseb.com एवं http://results.biharboardonline.com पर देखा जा सकता है। इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा, 2023 के परीक्षाफल में तीनों संकाय यथा- विज्ञान, कला एवं वाणिज्य को मिलाकर उत्तीर्णता का प्रतिशत 83.70% है। आनन्द किशोर ने आज बताया कि समिति द्वारा आधुनिक तकनीक के माध्यम से परीक्षा प्रणाली में किए गए अभूतपूर्व बदलावों का ही परिणाम है कि समिति वर्ष 2019 से लगातार पाँचवे वर्ष इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा का परीक्षाफल देश में सबसे पहले मार्च माह में जारी कर रही है।
इस वर्ष इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा, 2023 में सम्मिलित 13.04 लाख परीक्षार्थियों का रिजल्ट 26 दिनों के अन्दर प्रकाशित किया गया है। गौरतलब है कि 11 फरवरी, 2023 को इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा 2023 का समापन हुआ था और 24 फरवरी, 2023 से इन्टरमीडिएट वार्षिक परीक्षा, 2023 की उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य शुरू हुआ। 13.04 लाख परीक्षार्थियों के 68 लाख से भी अधिक कॉपियों एवं 68 लाख से भी अधिक ओ०एम०आर० शीट की जाँच करते हुए 26 दिनों के अन्दर इन्टरमीडिएट वार्षिक परीक्षा, 2023 का परीक्षाफल आज घोषित कर दिया गया, जो देश के अन्य सभी परीक्षा बोडों की तुलना में सबसे पहले घोषित किया गया है। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा इस वर्ष प्रत्येक संकाय में प्रथम 06 स्थान प्राप्त किए हुए विद्यार्थियों की सूची जारी की गयी है।
इस प्रकार, कला संकाय में कुल 08 विद्यार्थियों ने प्रथम 06 स्थान प्राप्त किया है। वाणिज्य संकाय में कुल 13 विद्यार्थी प्रथम 06 स्थान प्राप्त किए हैं एवं विज्ञान संकाय में प्रथम 06 स्थान पर कुल 09 विद्यार्थी रहें हैं। आज जारी परीक्षाफल में विज्ञान संकाय में छात्रा Ayushi Nandanने कुल 474 अंक (94.80%) प्राप्त कर पूरे बिहार में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। वाणिज्य संकाय में छात्रा Somya Sharma एवं छात्र Rajnish Kumar Pathak ने कुल 475 अंक (95%) प्राप्त कर पूरे राज्य में संयुक्त रूप से प्रथम स्थान प्राप्त किया है। कला संकाय में छात्रा Mohaddesa ने 475 अंक (95%) प्राप्त कर पूरे राज्य में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। इस प्रकार तीनों संकायों में छात्राओं ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है। इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा, 2023 के परीक्षाफल में कुल 5,13.222 विद्यार्थी प्रथम श्रेणी में 4.87.223 विद्यार्थी द्वितीय श्रेणी में तथा 91.503 विद्यार्थी तृतीय श्रेणी में उत्तीर्ण हुए है। इस प्रकार इस परीक्षा में उत्तीर्ण परीक्षार्थियों का कुल प्रतिशत 83.70% है। इस वर्ष इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा, 2023 में कुल 13.04,596 परीक्षार्थी सम्मिलित हुए थे, जिसमें 6,73,023 छात्र तथा 6,31,563 छात्राएँ हैं।
राज्य के 1,464 परीक्षा केन्द्रों पर दिनांक 01.02.2023 से 11.02.2023 के बीच कदाचारमुक्त तथा पूरी कढ़ाई एवं शांतिपूर्ण वातावरण में उत्कृष्ट परीक्षा संचालन की व्यवस्थाओं के साथ किया गया था। इस वर्ष भी समिति द्वारा नये सॉफ्टवेयर के माध्यम से रिजल्ट प्रोसेसिंग की गयी, जिसके रिजल्ट प्रोसेसिंग की गति पिछले सॉफ्टवेयर की तुलना में 16 गुणा अधिक है। यह सॉफ्टवेयर भी देश में पहली बार बिहार बोर्ड द्वारा वर्ष 2020 में तैयार कराया गया था। विज्ञान संकाय में कुल 5,86,532 परीक्षार्थी सम्मिलित हुए, जिसमें कुल 3,85,677 छात्र और 2,00,855 छात्राएँ हैं। इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा 2023 के विज्ञान संकाय में कुल 3.01.627 परीक्षार्थी प्रथम श्रेणी में 1.87.223 परीक्षार्थी द्वितीय श्रेणी में तथा 3,450 परीक्षार्थी तृतीय श्रेणी में उत्तीर्ण हुए हैं। इस प्रकार, विज्ञान संकाय में कुल 4,92,300 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए हैं, जो इस संकाय की परीक्षा में सम्मिलित परीक्षार्थियों का 83.93% है। वाणिज्य संकाय में कुल 49.155 परीक्षार्थी सम्मिलित हुए जिसमें कुल 32,082 छात्र तथा 17.073 छात्राएँ हैं।
वाणिज्य संकाय में कुल 30,475 परीक्षार्थी प्रथम श्रेणी में, 12,975 परीक्षार्थी द्वितीय श्रेणी में तथा 2,730 परीक्षार्थी तृतीय श्रेणी में उत्तीर्ण हुए हैं। इस प्रकार, वाणिज्य संकाय में कुल 46,180 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए हैं, जो इस संकाय की परीक्षा में सम्मिलित परीक्षार्थियों का 93.95% है। कला संकाय में कुल 6,88,526 परीक्षार्थी सम्मिलित हुए. जिसमें कुल 2,55,037 छात्र तथा 4,13,489 छात्राएँ हैं। इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा, 2023 के कला संकाय में कुल 1,80,979 परीक्षार्थी प्रथम श्रेणी में 2.88.859 परीक्षार्थी द्वितीय श्रेणी में तथा 85,312 परीक्षार्थी तृतीय श्रेणी में उत्तीर्ण हुए हैं। इस प्रकार, कला संकाय में कुल 5.53,150 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए हैं, जो इस संकाय की परीक्षा में सम्मिलित परीक्षार्थियों का 82.74% है।