बिहार बोर्ड 10वीं कंपार्टमेंट परीक्षा कल से शुरू, एग्जाम में जाने से पहले चेक कर लें ये गाइडलाइंस

बिहार बोर्ड 10वीं कंपार्टमेंट परीक्षा कल से शुरू, एग्जाम में जाने से पहले चेक कर लें ये गाइडलाइंस

Bihar School Examination Board: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से हाईस्कूल की मैट्रिक कंपार्टमेंटल सह-विशेष परीक्षा-2023, 10 से 13 मई तक आयोजित की जाएगी. परीक्षा दो पालियों में आयोजित होगी. इस परीक्षा में 72 हजार से अधिक स्टूडेंट्स शामिल होंगे. जिसके लिए राज्य भर में कुल 139 एग्जाम सेंटर बनाए गए हैं. 


बता दें परीक्षा दो शिफ्ट में आयोजित की जाएगी. जहां पहली पाली में एग्जाम सुबह 9 बजकर 30 मिनट से दोपहर 12 बजकर 45 मिनट तक चलेगा.  दूसरी पाली में परीक्षा दोपहर 2 बजे शुरू होकर शाम 5 बजकर 15 मिनट तक चलेगी. बता दें BSEB ने एग्जाम शेड्यूल पहले ही जारी कर दिया था.


परीक्षा में दृष्टिबाधित या स्वयं लिखने में असमर्थ को नॉन मैट्रिक स्तर के लेखक रखने की अनुमति को परीक्षा के लिए 20 मिनट प्रति घंटा अतिरिक्त समय दिया जायेगा. बात दे छात्र एग्जाम सेंटर पर एडमिट कार्ड के बिना परीक्षा नहीं दे सकेंगे. इसके बिना किसी को भी प्रवेश नहीं मिलेगा. मोबाइल आदि भी लेकर परीक्षा केंद्र पर जाना प्रतिबंधित है. वही परीक्षार्थी स्मार्ट वाच आदि भी नहीं पहन सकते हैं.


दो पालियों में परीक्षा में परीक्षा होगी. जहां 10 मई को प्रथम पाली में मातृभाषा (हिंदी, बंगला, उर्द, मैथिली), द्वितीय पाली में भारतीय भाषा (संस्कृत, हिंदी, अरबी, फारसी, भोजपुरी) की परीक्षा होगी. 11 मई को प्रथम पाली में विज्ञान (दृष्टिबाधित के लिए संगीत), द्वितीय पाली में सामाजिक विज्ञान की परीक्षा होगी. 12 मई को  प्रथम पाली में गणित (दृष्टिबाधित के लिए गृह विज्ञान), द्वितीय पाली में अंग्रेजी की परीक्षा होगी. 13 मई को  ऐच्छिक विषय की परीक्षा होगी.