ब्रजेश की राजदार मधु को भी कोर्ट ने सुनाई उम्र कैद की सजा, ठाकुर के पैसे पर करती थी ऐश

1st Bihar Published by: Updated Tue, 11 Feb 2020 04:22:51 PM IST

ब्रजेश की राजदार मधु को भी कोर्ट ने सुनाई उम्र कैद की सजा, ठाकुर के पैसे पर करती थी ऐश

- फ़ोटो

PATNA:  मुजफ्फरपुर शेल्टर होम के मुख्य आरोपी ब्रजेश ठाकुर की राजदार मधु को भी साकेत कोर्ट ने उम्र कैद की सजा सुनाई है. कोर्ट ने कुछ घंटे पहले ही ब्रजेश को भी उम्र कैद की सजा सुनाई है. इसके अलावे 17 और आरोपियों को भी कोर्ट ने सजा सुनाई है.

इसको भी पढ़ें: काउंसिलिंग के नाम पर कई लड़कियों के साथ इस अधिकारी ने किया था रेप, विरोध करने पर करता था पिटाई


ब्रजेश का हर राज जानती है मधु

मुजफ्फरपुर पाप गृह का हर राज मधु के पास था. मधु ब्रजेश ठाकुर की राजदार है. वह ब्रजेश के पैसे पर ऐश करती थी. जब उसके घर सीबीआई ने रेड मारी थी तो उसे शान-ओ-शौकत देख हैरत में पड़ गई थी. मधु को गिरफ्तार करने में सीबीआई पसीने छुट गए थे. वह बार-बार ठिकाना बदलती थी. ठिकाना बदलने के दौरान ही उसने वीडियो जारी कर खुद को निर्दोष बताया था. नवंबर 2018 में उसने सरेंडर कर दिया था.

ब्रजेश शिकंजा कसते ही हो गई थी फरार

ब्रजेश के साथ ही मधु भी अपना एनजीओ का काम करती थी, लेकिन इसके बहाने ही वह ब्रजेश के साथ रहती थी, ब्रजेश के हर गलत काम में वह साथ रहती थी. जब पुलिस का शिकंजा ब्रजेश पर कसा तो वह फरार हो गई और बाद में पता चला है कि ब्रजेश की राजदार मधु है. मधु इस पाप कांड के बारे में सबकुछ जानती है. इतना नहीं वह लड़कियों को गलत काम के लिए लड़कियों पर दवाब भी देती भी. ब्रजेश भी मधु के सहारे कई गलत काम को करता था.