Bihar News: बच्चे की मौत के बाद आक्रोशित परिजनों ने अस्पताल में की तोड़फोड़ और मारपीट, डॉक्टर पर लगाया यह गंभीर आरोप महागठबंधन में भूचाल: VIP सुप्रीमो 'सहनी' और BJP अध्यक्ष की मुलाकात! आधी रात दोनों नेताओं की हुई मीटिंग... Bihar Teacher News: फर्जी प्रमाण पत्र पर नौकरी कर रहे कई शिक्षक बर्खास्त, जिला शिक्षा पदाधिकारी के बड़े एक्शन के बाद मचा हड़कंप Bihar Crime News: शादी समारोह में दो पक्षों के बीच विवाद के बाद भीषण गोलीबारी, देखते ही देखते मातम में तब्दील हुआ ख़ुशी का माहौल SVU Raid: CO के ठिकाने पर बड़ी रेड, SVU सुबह से कर रही छापेमारी, कुछ दिनों पहले हुए थे निलंबित Bihar News: चलो शराब पीकर शराबियों को पकड़ते हैं".. जाम छलकाते थाने का ड्राइवर वायरल, अब होगा बड़ा एक्शन Bihar politics: तेजस्वी के तीन विधायक वांटेड...पुलिस को है तलाश, BJP ने जारी किया पोस्टर Religion: हनुमान जी की पूजा में करें इन मंत्रों का जाप, चमक उठेगा सोया हुआ भाग्य BIHAR JOB UPDATE: पैरों में चिप लगाकर दौड़ेंगे होम गार्ड अभ्यर्थी, चेस्ट मापने के लिए लगेगा यह मशीन Patna University: पटना यूनिवर्सिटी में आपको भी लेना है एडमिशन तो नोट कर लें यह डेट, जारी किया कैलेंडर
27-Nov-2024 04:05 PM
By Dhiraj Kumar Singh
PATNA: बिहार लोकसेवा आयोग (BPSC) ने 26 नवम्बर की देर शाम 69वीं संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा का अंतिम परिणाम जारी कर दिया। सीतामढ़ी के उज्जवल कुमार उपकर टॉपर बने हैं तो वही गया के रहने वाले सर्वेश कुमार सेकंड टॉपर बने हैं जबकि थर्ड टॉपर शिवम तिवारी, फोर्थ टॉपर पवन कुमार, विनीत आनंद ने पांचवा स्थान, क्रांति कुमार ने छठा, संदीप सिंह ने सांतवा, राजन भारती आठवां, चंदन कुमार नौवां रैंक वही जमुई के नीरज कुमार ने 10वां रैंक हासिल किया है। तीन बार लगातार असफल होने के बाद भी नीरज कुमार ने प्रयास जारी रखा और अंतत: उन्हें सफलता मिल ही गयी। कहते भी है कि कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होगी। अब नीरज कुमार ऑफिसर बन चुके हैं।
उन्हें इंप्लायमेंट ऑफिसर आवंटित किया गया है। नीरज कुमार ने जमुई जिले का नाम रोशन किया है। इस बात की जानकारी मिलते ही जमुई विधायक श्रेयसी सिंह नीरज से मिलने घर पहुंच गयीं। नीरज को मिठाई खिलाकर इस सफलता की बधाई और शुभकामनाएं दीं।
जमुई के नीरज ने BPSC एग्जाम लगातार 3 बार दी लेकिन PT में भी सफलता नहीं मिली। इसके बाद भी उसने हिम्मत नहीं हारी और अपनी तैयारियों को जारी रखा और आखिरकार सफलता मिल ही गयी। नीरज ने बिहार में 10वां स्थान हासिल किया है। गौरतलब है कि 69वीं बिहार लोक सेवा आयोग के परिणाम जारी किए गए हैं, जिसमें जमुई जिले के रहने वाले नीरज ने टॉप टेन में अपनी जगह बनाई है।
जमुई के खैरा प्रखंड क्षेत्र के सिंगारपुर के रहने वाले मिठाई कारोबारी मंटू गुप्ता के पुत्र नीरज ने अपने चौथे प्रयास में बीपीएससी की परीक्षा पास की है। नीरज ने अपनी असफलता से हार मानने के बजाय उससे संघर्ष करते हुए टॉप टेन में जगह बनाने में सफलता हासिल की है।
नीरज ने बताया कि इससे पहले वो जितनी भी बार परीक्षा में बैठे वो प्रारंभिक परीक्षा में भी सफल नहीं हो सके लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी। नीरज ने बताया कि जब उन्हें लगातार असफलता हाथ लग रही थी तब उन्हें कई बार अपनी तैयारियों पर संदेह भी होता था लेकिन उन्होंने अपनी तैयारियां जारी रखी. वही जमुई विधायक का श्रेयसी सिंह भी नीरज के सफल होने पर घर पहुंच कर नीरज को अपने हाथों से मिठाई खिलाकर किया हौसला अफजाई की। कहा कि नीरज ने गांव सहित जिले का नाम रोशन किया है।