BPSC पीटी एग्ज़ाम, आयोग ने परीक्षा केंद्र बदला

1st Bihar Published by: Updated Fri, 11 Oct 2019 08:43:12 AM IST

BPSC पीटी एग्ज़ाम, आयोग ने परीक्षा केंद्र बदला

- फ़ोटो

PATNA : आगामी 15 अक्टूबर को बीपीएससी पीटी एग्जाम को लेकर ताजा खबर सामने आई है बिहार लोक सेवा आयोग ने 15 अक्टूबर को होने वाली एग्जाम के लिए परीक्षा केंद्र में बदलाव किया है। 


आयोग ने खगड़िया जिले के एक परीक्षा केंद्र में बदलाव की सूचना जारी की है खगड़िया जिले के SLDAV पब्लिक स्कूल, राजेंद्र नगर खगड़िया परीक्षा केंद्र को सीताराम मेमोरियल उच्च विद्यालय सन्हौली खगड़िया में स्थानांतरित कर दिया है। इस परीक्षा केंद्र पर एग्जाम देने वाले अभ्यर्थियों का अनुक्रमांक 314091 से लेकर 314890 है। 


इसके अलावा में आयोग ने दो परीक्षा केंद्रों के नाम में आंशिक सुधार किया है। मुजफ्फरपुर के एमबीएल इंटर कॉलेज मुजफ्फरपुर के नाम में सुधार करते हुए एमबीबीएल इंटर कॉलेज मुजफ्फरपुर और आर्यन रेजिडेंशियल स्कूल जीरो माइल आरा के नाम में सुधार करते हुए आर्यन रेजिडेंशियल पब्लिक स्कूल गोरहना रोड आरा किया गया है।