JAMUI: बिहार में रफ्तार का कहर जारी है। अनियंत्रित बालू लदे ट्रक ने बाइक सवार दंपती को टक्कर मार दी। इस हादसे में बीपीएससी से बहाल शिक्षिका की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गयी। वही उनके पति का दोनों पैर टूट गया। इस घटना से इलाके में अफरा-तफरी मच गयी। शिक्षिका ट्रेनिंग के लिए मुंगेर से शेखपुरा जा रही थी।
अपने पति के साथ जब वो बाइक से ट्रेनिंग सेंटर जा रही थी तभी झाझा के कटरा नदी के पास एक अनियंत्रित ट्रक ने ठोकर मार दी। इस घटना में पति पत्नी दोनों बुरी तरह से घायल हो गये जिन्हें स्थानीय लोगों की मदद से झाझा रेफरल अस्पताल ले जाया गया जहां दोनों की गंभीर हालत को देखते हुए जमुई सदर अस्पताल में डॉक्टरों ने रेफर कर दिया। जहां इलाज के दौरान शिक्षिका की मौत हो गयी वही पति का दोनों पैर फ्रैक्चर हो गया।
मृतका की पहचान मुंगेर के हरपुर थाना क्षेत्र के टेटिया बम्बर गांव निवासी काजल कुमारी और पति प्रभात कुमार के रूप में हुई है। घटनास्थल से मिले आई कार्ड के मुताबिक समागम शिक्षक अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय की वो शिक्षिका थी। जो शेखपुरा डायट सेंटर में ट्रेनिंग ले रही थी।
मंगलवार की सुबह ट्रेनिंग में शामिल होने के लिए पति के साथ वो शेखपुरा के जा रही थी जैसे ही बाइक जमुई के झाझा थाना अंतर्गत कटहरा नदी के पास पहुंची तभी सामने से बालू लदा ट्रक तेज रफ्तार में आ रही थी जिसने बाइक को टक्कर मार दिया। इस हादसे में शिक्षिका की मौत हो गयी है। घटना की सूचना मिलते ही परिजनों के बीच कोहराम मचा हुआ है।