PATNA : बिहार लोक सेवा आयोग के तरफ से 68 वीं मैन्स परीक्षा का पूरा शिड्यूल जारी कर दिया है। इस परीक्षा में 7 सेंटर बनाए गए हैं। इसमें कुल 3444 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे। बीपीएससी पहली बार ऐसी परीक्षा ले रही है, जिसमें निबंध विषय रखा गया है। इसका अंक मैरिट में जुटेगा। पहली बार प्रश्न पत्र और उत्तर पुस्तिका एक साथ रहेगी। यह परीक्षा राजयभर में 12 और 17 मई को यह परीक्षा होगी। मेंस की परीक्षा 12 मई से ही शुरू होगी। 12 मई को जीएस- 1, 17 मई को जीएस- 2 व हिंदी और 18 मई को निबंध व ऑप्शनल पेपर की परीक्षा होगी।
वहीं, लोक सेवा आयोग के तरफ से यह जानकारी दी गयी है कि इस परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को कैलकुलेटर ले जाने की अनुमति दी गई है। लेकिन, ऐच्छिक विषय के लिए किसी प्रकार के कैलकुलेटर ले जाने की अनुमति नहीं मिलेगी। इसके साथ ही अभ्यर्थियों को परीक्षा शुरू होने से एक घंटा पहले सेंटर पर इंट्री मिलेगी। परीक्षा में किसी तरह की गड़बड़ी न हो इसके लिए प्रत्येक अभ्यर्थियों की बायोमेट्रिक उपस्थिति आइरिस कैपचरिंग के माध्यम से किया जाएगा।
इसके साथ ही साथ अभ्यर्थी अपनी मर्जी के अनुसार किसी भी भाषा में परीक्षा दे सकते हैं। इसलिए वो खुद उत्तर पुस्तिका पर भाषा का चयन करेंगे। मेघा का निर्धारण जीएस-1, जीएस-2 और निबंध विषय से प्राप्त अंक पर बने मेधा के आधार पर किया जाएगा। पहली बार मेंस परीक्षा में निबंध पेपर अलग से लिया जाएगा। निबंध पेपर 300 अंक का होगा। इसमें 100-100 अंक के तीन निबंध पूछे जाएंगे। अगर किसी इलेक्ट्रानिक सामान के साथ कोई पकड़े जाते हैं तो उन्हें पांच साल वर्ष तक सभी आयोग द्वारा ली जाने वाली परीक्षा में प्रतिबंधित किया जाएगा। साथ ही अफवाह फैलाने वालों को 3 साल के प्रतिबंधित कर दिया जाएगा।