PATNA : बीपीएससी के 65वीं संयुक्त परीक्षा के मेंस के लिए मई के पहले सप्ताह से आवेदन शुरू हो जाएगा. इसके लिए पीटी में सफल स्टूडेंट मेंस के परीक्षा देने के लिए अप्लाई करेंगे.
इसकी सूचना एक-दो दिनों में जारी कर दी जाएगी. प्रारंभिक परीक्षा में 6521 स्टूडेंट को सफलता मिली है. वहीं दिव्यांग श्रेणी के 4 और अभ्यर्थियों को सफल घोषित किया गया. इसकी जानकारी देते हुए परीक्षा नियंत्रक अमरेंद्र कुमार ने बताया कि एक-दो दिनों में 65 वीं बीपीएससी मुख्य परीक्षा का आवेदन से संबंधित नोटिफिकेशन जारी कर दिया जाएगा.
पीटी में सफल कैंडिडेट मई के पहले सप्ताह से मेंस के लिए अप्लाई कर सकते हैं. डीएसपी समेत अलग-अलग 434 पदों के लिए यह प्रतियोगिता तीन चरणों में हो रही है. यानी कि प्रारंभिक परीक्षा का रिजल्ट 6 मार्च को जारी कर दिया गया था, जिसमें 6525 स्टूडेंट्स ने बाजी मारी है.