PATNA : बिहार लोक सेवा आयोग ने 69वीं प्रारंभिक परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है। उम्मीदवार आयोग की वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाकर रिजल्ट चेक व डाउनलोड कर सकते हैं। बीपीएससी 69वीं एकीकृत संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा के जरिए राज्य में कुल 475 रिक्तियों को भरा जाना है। इसको लेकर इस दफे राज्यभर से व राज्य के बाहर से करीब 4 लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था।
इस परीक्षा में 73 फीसदी अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी है। इस परीक्षा नेगेटिव मार्किंग का प्रावधान था। प्रारंभिक परीक्षा में तीन प्रश्नों के गलत उत्तर देने पर एक सही उत्तर का अंक कटा गया है। पहले चार गलत उत्तर देने पर एक सही उत्तर का अंक काटा जाता था। लेकिन, अब बीपीएससी ने संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) की शैली को अपनाया है।लिहाजा अब पांच के बदले चार ही विकल्प दिए जाएंगे।
मालूम हो कि,बीपीएससी 69वीं की प्रारंभिक परीक्षा की फाइनल आंसर की 28 अक्टूबर को जारी की गई थी। 69वीं प्रारंभिक परीक्षा के लिए पूरे राज्य भर में 488 परीक्षा केंद्र बनाया गया था। इन परीक्षा केंद्रों पर 2 लाख 70 हजार 412 अभ्यर्थियों अभ्यर्थी परीक्षा दिया था। राजधानी पटना में 35 केंद्र बनाए गए 'थे। इसके साथ ही एकीकृत 69वीं संयुक्त बाल विकास परियोजना पदाधिकारी (मुख्य) प्रतियोगिता परीक्षा का भी रिजल्ट जारी कर दिया गया है। कुल 109 अभ्यर्थियों को सफल घोषित किया गया है।
इसके अलावा एकीकृत 69वीं संयुक्त (प्रारम्भिक ) प्रतियोगिता परीक्षा के आधार पर वित्तीय प्रशासनिक पदाधिकारी एवं समकक्ष (मुख्य) प्रतियोगिता परीक्षा हेतु आयोग के तरफ से कुल 1120 अभ्यार्थी को सफल घोषित किया गया है। एकीकृत 69वीं संयुक्त (प्रारम्भिक ) प्रतियोगिता परीक्षा के आधार पर पुलिस उपाधीक्षक (मुख्य) प्रतियोगिता परीक्षा हेतु आयोग कुल 33 अभ्यर्थी सफल हुए।
उधर, आयोग ने संध्या कुमारी और मो. अनीस अहमद को बीपीएससी 69वीं परीक्षा में एक दूसरे का सहयोग करते हुए पकड़े जाने के चलते 3 सालों के लिए सभी परीक्षाओं वंचित कर दिया है।