आज आएगा बीपीएससी 65वीं पीटी का रिजल्ट, यहां देखें अपना रिजल्ट

आज आएगा बीपीएससी 65वीं पीटी का रिजल्ट, यहां देखें अपना रिजल्ट

PATNA : बिहार लोक सेवा आयोग की 65वीं प्रारंभिक परीक्षा का रिजल्ट आज घोषित किया जा सकता है. जिसके लिए आज बैठक बुलाई गई है. शुक्रवार को होने वाली बैठक के बाद रिजल्ट आ सकता है. 

बता दें कि BPSC ने 421 पदों के लिए 15 अक्टूबर 2019 को राज्य के 35 जिलों के 718 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा आयोजित की थी. जिसमें 4 लाख युवा शामिल हुए थे. परीक्षा की प्रोविजनल आंसर-की जारी की जा चुकी है. 20 फरवरी 2020 को BPSC ने कैलेंडर जारी किया था, जिसके अनुसार बीपीएससी 65वीं का रिजल्ट मार्च माह के पहले सप्ताह में जारी किया जाएगा. वहीं  65वीं का मुख्य एग्जाम जून में लिया जाएगा. 

 आयोग के संयुक्त सचिव सह परीक्षा नियंत्रक ने बताया कि पद से 10 गुना रिजल्ट मुख्य परीक्षा के लिए घोषित किया जाएगा.  बीपीएससी 65वीं पीटी मे शामिल सभी कैंडिडेट BPSC की ऑफिशियल वेबसाइट www.bpsc.bih.nic.in पर जाकर PT Result 2019 देख पाएंगे. आज सुबह 11 बजे तक 65वीं के रिजल्ट की जांच पूरी हो जाएगी और उसके बाद कभी भी रिजल्ट जारी किया जा सकता है.