बिहार आकर फिल्मों की शूटिंग करिये, खाना-पीना, रहना, घूमना-फिरना सब फ्री, नगद पैसे भी मिलेंगे, फिल्म निर्माताओं को सरकार का ऑफर 

बिहार आकर फिल्मों की शूटिंग करिये, खाना-पीना, रहना, घूमना-फिरना सब फ्री, नगद पैसे भी मिलेंगे, फिल्म निर्माताओं को सरकार का ऑफर 

PATNA : बिहार में फिल्म उद्योग को बढावा देने के लिए राज्य सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. फिल्म निर्माताओं के लिए सरकार ने खजाना खोल दिया है. बिहार में आकर फिल्म की शूटिंग करने वालों को ऐसी सुविधायें मिलेंगी जो देश में कहीं और नहीं मिल रही है. मुख्य सचिव की बैठक में फैसला फिल्म उद्योग को बढ़ावा देने के लिए आज मुख्य सचिव दीपक कुमार ने हाई लेवल मीटिंग की. बैठक में कई अहम फैसले लिए गये. सबसे पहले सरकार ने फिल्मों की शूटिंग के लिए मुफीद यानि फिट लोकेशन की पहचान की. सरकार के मुताबिक बिहार में राजगीर, नालंदा, बोधगया, गया, वैशाली, पूर्णिया, किशनगंज से लेकर बाल्मिकीनगर जैसे लोकेशन पर फिल्मों की शूटिंग हो सकती है. य़हां खुले मैदान मिलेंगे, पहाड़ नजर आयेंगे और जंगल भी. किशनगंज में चाय के बगान भी मिल जायेंगे. लिहाजा फिल्म बनाने वालों को सारे लोकेशन एक ही राज्य में मिल जायेगा. सरकार ने खजाना खोला फिल्म निर्माताओं को बिहार में शूटिंग के लिए प्रोत्साहित करने के लिए सरकार ने खजाना खोल दिया है. मुख्य सचिव ने बताया कि सरकार फिल्म शूटिंग के लिए सब्सिडी देगी. यानि बिहार में जो कोई भी फिल्म की शूटिंग करेगा उसका जितना खर्च होगा उसका एक हिस्सा राज्य सरकार देगी. शूटिंग के लिए बिहार आने वाले सिर्फ पटना पहुंच जायें. फिर राज्य सरकार उन्हें लोकेशन तक ले जायेगी. उनकी गाड़ी, उनके खाने-पीने से लेकर रहने तक का इंतजाम सरकार के जिम्मे होगा. मुंबई जायेगा बिहार के अधिकारियों का दल दरअसल बिहार सरकार ये देख रही है कि ढ़ेर सारे बिहारी कलाकारों को लेकर बन रही भोजपुरी फिल्में भी यहां शूट नहीं हो रही हैं. उनकी शूटिंग भी मुंबई और दक्षिण के राज्यों में हो रहा है. बिहार की पृष्ठभूमि पर बन रही मुंबईया फिल्में की भी शूटिंग बिहार में नहीं होती. अब बिहार सरकार के अधिकारियों की टीम मुंबई जायेगी. वहां जाकर फिल्म प्रोड्यूसर्स को समझाया जायेगा कि वे बिहार आयें. सरकार हर कदम पर उनके साथ खड़ी रहेगी.