JHARKHAND : श्रावणी मेले का आयोजन इस बार धूमधाम से किया गया है. देवघर के विश्व प्रसिद्ध दर्शनीय मेले की शुरुआत हो चुकी है. आज यानि बुधवार को मेले का उद्घाटन राज्य के कृषि मंत्री बादल पत्रलेख और स्थानीय सांसद निशिकांत दुबे ने किया. साथ ही श्रावणी मेले में देश भर से जुटने वाले कांवरियों की सुरक्षा, स्वास्थ्य, पेयजल से जुड़ी तमाम व्यवस्था किया गया है. बाबा नगरी में लंबे अंतराल के बाद शुरू हो रहे श्रावणी मेले में शिवभक्त कांवरियों के स्वागत के लिए पूरी तरह हो चुकी है.
श्रावणी मेले की शुरुआत के साथ ही जिला प्रशासन ने अपनी तैयारियों को मुकम्मल करते हुए बिहार झारखंड के बॉर्डर जुम्मा से लेकर पूरे कमरिया पथ के अलावा मंदिर के इलाके और शहर के उन तमाम इलाकों में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं, जहां कांवरियों की कतार से लेकर उनके ठहरने तक की उम्मीद जताई जा रही है. पूरे शहर को सुरक्षा के घेरे में रखा गया है और चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा बल तैनात किए गए हैं.
बता दें कि मेले के दौरान मंदिर परिसर में किसी भी तरह के वैद्य या अन्य सामानों को ले जाने की इजाजत नहीं होगी. रंग सरोवर सहित पूरे मेला क्षेत्र में किसी भी तरह की आपदा से निपटने के लिए एनडीआरएफ की टीम मौजूद रहेगी. वहीं शहर के विभिन्न इलाकों पर पैनी नजर रखने के लिए जगह-जगह पर सुरक्षा बल तैनात किए गए हैं. असामाजिक तत्वों की निगरानी के लिए सादे लिबास में पुलिस बल की तैनाती की गई है.