CRPF जवान और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, 400 से अधिक राउंड फायरिंग

CRPF जवान और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, 400 से अधिक राउंड फायरिंग

BOKARO: सीआरपीफ जवान और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई है. बताया जा रहा है कि दोनों तरफ से करीब 400 से अधिक राउंड फायरिंग हुई है. यह घटना चतरोचट्‌टी थाना क्षेत्र के राजदरवा जंगल की है.

कई थाने की पुलिस भी रवाना

कई घंटों तक हुई मुठभेड़ को देखते हुए कई थानों की पुलिस को भी भेजा गया. बताया जा रहा है कि मुठभेड़ स्थल पर कई अधिकारी रवाना हो गए हैं. सभी नक्सलियों के खिलाफ छापेमारी कर रहे हैं.

जवानों को मिली थी सूचना

घटना के बारे में बताया जा रहा है कि जवानों को सूचना मिली थी कि इस इलाके में कई नक्सली छुपे हुए हैं. जिसके बाद इस इलाके में जवानों ने सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया. जवानों को देखते हुए नक्सलियों ने फायरिंग शुरू कर दी. जिसके बाद जवानों ने भी फायरिंग की. बताया जा रहा है कि जवानों के फायरिंग के आगे नक्सली पिछे हट गए है. फिलहाल इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी है. बता दें कि 24 जनवरी की रात भी गोमिया प्रखंड के लुगू पहाड़ की तलहटी केनरा झरना इलाके के जंगल में नक्सलियाें ने एक ठेकेदार के मुंशी रमेश मांझी की गाेली मारकर हत्या कर दी थी.