JAMUI: खेल-खेल में बच्चों ने मरा हुआ सांप को पकाकर खा लिया। इस बात की जानकारी जब परिजनों को हुई तब आनन-फानन में परिजन जमुई सदर अस्पताल पहुंचे जहां डॉक्टर ने इलाज शुरू किया। सांप खाने वाले दोनों बच्चे खतरे से बाहर है।
अमारी पंचायत के खरुई बरियारपुर गांव में खेल-खेल में 5 साल के दो बच्चों ने मरे हुए सांप को आग में पकाकर खा लिया। मां रूबी खातून ने बताया कि गांव के ही एक बच्चे ने मरे हुए सांप को खेत से उठाकर घर के पीछे लकड़ी से जला दिया और मेरे बेटे को मरा हुआ सांप का टुकड़ा खिला दिया।
बच्चों के सांप खाने की बात जानकर हम लोग काफी डर गए और बच्चों को सदर अस्पताल इलाज के लिए लाए हैं। वहीं दूसरे बच्चे की नानी जहाना खातून का कहना है कि मेरे नाती को गांव के ही एक बच्चे ने लालच देकर सांप का पका हुआ टुकड़ा खिला दिया।
उस बच्चे ने मेरे नाती को लालच दिया कि इसको खाने से शरीर में ताकत होगा और बॉडी बन जाएगा सांप का टुकड़ा खाओगे तो हम पैसा भी देंगे। जिसके बाद उसने मेरे नाती को सांप का पका हुआ टुकड़ा खिला दिया। जबकि जिस बच्चे ने सांप को पकाया था वह खुद सांप को नहीं खाया। जमुई सदर अस्पताल में डॉक्टरों ने दोनों बच्चों का इलाज शुरू किया। दोनों बच्चे खतरे से बाहर है।