बीजेपी विधायक हरि भूषण ठाकुर की मांग, बिहार में खुले में नमाज़ पर लगे प्रतिबंध

बीजेपी विधायक हरि भूषण ठाकुर की मांग, बिहार में खुले में नमाज़ पर लगे प्रतिबंध

PATNA : हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने ऐलान किया है कि खुले में नमाज पढ़ने की प्रथा को कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. उन्होंने राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से सटे गुड़गांव में खुले स्थानों पर जुमे की नमाज अता करने के खिलाफ इलाके के कई हिंदूवादी संगठनों की ओर से कड़ी आपत्ति जाहिर किए जाने के बाद मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने शुक्रवार को कहा कि खुले में नमाज पढ़ने की प्रथा को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. 


तो वहीं अब बिहार में बीजेपी के विधायक हरि भूषण ठाकुर बचौल ने भी खुले में नमाज पढ़ने को लेकर बड़ी बात कह दी है. हरि भूषण ठाकुर बचौल अपने बयानों को लेकर चर्चित रहे हैं. बीजेपी विधायक ने कहा नमाज पढ़ने के लिए मस्जिद है, तो लोग सड़क पर क्यों नमाज़ पढ़ते हैं. बिहार में अगर खुले में नमाज पढ़ा जाता है तो उस पर प्रतिबंध लगाया जाना चाहिए.


बीजेपी विधायक ने कहा अगर सड़कों पर नमाज पढ़ने से नहीं रोका गया तो स्थिति तनावपूर्ण होगी. इस दौरान उन्होंने AIMIM के विधायक अख्तरुल इमान पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि कुछ लोगों को तो वन्देमातरम से भी परहेज है. ये लोग भारत ने रहते हैं पर इस देश की वंदना नहीं कर सकते हैं.