MOTIHARI : इस वक्त एक बड़ी खबर मोतिहारी से सामने आ रही है. जहां बीजेपी विधायक के भाई के घर करोड़ों का सोना पकड़ा गया है. पुलिस इस मामले की छानबीन में जुटी हुई है. विधायक के भाई से पूछताछ की जा रही है.
रक्सौल विधानसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार प्रमोद सिन्हा के भाई अशोक सिन्हा के घर से करोड़ों का सोना पकड़ा गया है. बताया जा रहा है कि नेपाल पुलिस की ओर से यह बड़ी कार्रवाई की गई है. नेपाल के बीरगंज स्थित अशोक सिन्हा के घर पर छापेमारी की गई है. जहां से भारी मात्रा में सोना जब्त किया गया है. आपको बता दें कि बीजेपी विधायक प्रमोद सिन्हा रक्सौल इलाके के हरैया के रहने वाले हैं, जिन्हें एक बार फिर से भाजपा ने टिकट दिया है, ये जेडीयू के पूर्व जिलाध्यक्ष भी थे.
पुलिस की ओर से मिली जानकारी एक मुताबिक 22 किलो 576 ग्राम सोने की जब्ती की गई है. भाजपा विधायक के भाई अशोक सिन्हा नेपाल बॉर्डर पर कस्टम क्लियरिंग का काम करते हैं. उनका कहना है कि कई दिनों से यह मकान बंद था. उनको फंसाने के लिए यह काम किया गया है.
आपको बता दें कि पिछली बार रक्सौल विधानसभा सीट से बीजेपी के डॉ. अजय सिंह ने पिछले पांच चुनाव में जीत हासिल की है, लेकिन इस बार उनका टिकट यहां से काट दिया गया. इसे लेकर सिटिंग विधायक डॉ. अजय सिंह के साथ कार्यकर्ताओं में भी नाराजगी है.