BJP-RJD विधायक के बीच हुआ समझौता, विस अध्यक्ष-तेजस्वी की मौजूदगी में मिलाया हाथ

BJP-RJD विधायक के बीच हुआ समझौता, विस अध्यक्ष-तेजस्वी की मौजूदगी में मिलाया हाथ

PATNA: विधानसभा परिसर में दो विधायकों के बीच हुई नोकझोक आज दोस्ती में बदल गयी। विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा की पहल पर राजद विधायक भाई वीरेंद्र और बीजेपी विधायक संजय सरावगी के बीच सुलह करायी गयी। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव और डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद की मौजूदगी में दोनों विधायकों ने एक दूसरे से हाथ मिलाया और सारे गिले शिकवे खत्म किए।  


बता दें कि बिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन मनेर के आरजेडी विधायक भाई वीरेंद्र और बीजेपी विधायक संजय सरावगी के बीच विधानसभा परिसर में तू-तू मैं मैं हुई थी। दोनों विधायकों के बीच हुई नोकझोक मीडिया में खूब चर्चा में रही। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी दोनों विधायकों के बीच हुए नोकझोक का वीडियो तेजी से वायरल हो गया था।


इस मामले को लेकर बीजेपी विधायक संजय सरावगी ने विधानसभा अध्यक्ष से शिकायत की थी। उनके द्वारा कार्रवाई की मांग की गयी थी।संजय सरावगी ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा था कि आरजेडी विधायक भाई वीरेंद्र ने अपमान किया है। जिससे उनका आत्म सम्मान आहत हुआ है। मर्यादा की हदे पार करना उचित नहीं है। उनके साथ जो व्यवहार भाई वीरेंद्र ने किया है वो कही से भी उचित नहीं है। उन्हें अपने आचरण को देखना चाहिए। सरावगी ने बताया था कि इसकी शिकायत विधानसभा अध्यक्ष से करते हुए न्याय की मांग उन्होंने की थी। 


विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा ने इस मामले को संज्ञान में लिया। जिसके बाद दोनों विधायकों के बीच सुलह कराई गयी। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव और डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद की उपस्थिति में दोनों विधायकों ने एक दूसरे से हाथ मिलाया और गिले-शिकवे खत्म किए। 


आरजेडी विधायक भाई वीरेंद्र ने कहा कि बीजेपी विधायक संजय सरावगी को मेरे कोई शब्द अच्छे नहीं लगे हो तो मैं उसे वापस लेता हूं। हम दो नहीं एक हैं। हम लड़ाई झगड़ा करने वाले लोग नहीं है। कुछ गलतफहमी हो गयी थी जिसे खत्म कर दिया गया है। वहीं बीजेपी विधायक संजय सरावगी ने कहा कि भाई वीरेंद्र से अब कोई विवाद नहीं है। बिहार के विकास के लिए हम मिलकर काम करेंगे।