नीतीश के एमएलसी ने बता दी बीजेपी की हैसियत, कहा.. हम मांगते रहेंगे विशेष राज्य का दर्जा

नीतीश के एमएलसी ने बता दी बीजेपी की हैसियत, कहा.. हम मांगते रहेंगे विशेष राज्य का दर्जा

PATNA : बिहार को विशेष दर्जे की मांग पर राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के अंदर चल रही खींचतान और तेज होती जा रह है। भाजपा के प्रदेश अध्‍यक्ष डा. संजय जायसवाल के बयान के बाद जेडीयू की तरफ से अब जवाब दिया जा रहा है. जदयू के मुख्य प्रवक्ता एवं पूर्व मंत्री नीरज कुमार के बाद अब जेडीयू एमएलसी खालिद अनवर ने बीजेपी पर बड़ा हमला बोला है. 


खालिद अनवर ने कहा कि बिहार की जनता ने नीतीश कुमार को उनकी काम की वजह से चुना है. हम पर किसी पार्टी ने एहसान नहीं किया है. खालिद अनवर ने कहा कि जो बीजेपी के नेता बयानबाजी कर रहे हैं उनकी कुछ भी हैसियत नहीं है. नीतीश कुमार खुद से कुर्सी पर नहीं बैठे हैं. प्रधानमंत्री ने कई बार नीतीश कुमार को कन्वींस किया कि आप मुख्यमंत्री बनिये तब वह मुख्यमंत्री बनने के लिए राजी हुए हैं. प्रधानमंत्री ने तीन-तीन बार कॉल किया नीतीश कुमार को.


खालिद अनवर ने बीजेपी नेताओं की बयानबाजी पर कहा कि जिनको जो बोलना है बोले. जो आरोप लगाना है लगाइए और बिहार को विशेष राज्य का दर्जा मिले. बिहार के विशेष राज्य के दर्जे की मांग हम हमेशा करते रहेंगे. 


वहीं कांग्रेस के इस बयान पर कि बीजेपी-जेडीयू के बीच कलह से बिहार में राजनीतिक अस्थिरता पैदा हो रही है इससे बिहार में कभी भी सरकार गिर सकती है. इस पर खालिद अनवर ने कहा कि भाजपा के साथ हमारे बहुत मतभेद है, लेकिन हमने एलाइंस इसलिए किया है कि बिहार की तरक्की हो सके. जिस दिन बिहार की तरक्की के लिए हमें लगेगा कि कोई रोड़ा बन रहा है तो हम लोग तय कर लेंगे कि हमें क्या करना है.