1st Bihar Published by: First Bihar Updated Tue, 03 Dec 2024 09:44:33 AM IST
- फ़ोटो
DESK: गुजरात के सूरत में भाजपा की महिला नेता दीपिका पटेल का शव उनके घर में फांसी के फंदे से लटका मिला है। पुलिस ने इस मामले को आत्महत्या का मामला मानते हुए जांच शुरू कर दी है। परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है।
पुलिस के अनुसार, दीपिका ने घटना से कुछ समय पहले अपने करीबी दोस्त और भाजपा पार्षद चिराग सोलंकी को फोन करके बताया था कि वह बहुत तनाव में हैं। चिराग तुरंत उनके घर पहुंचे लेकिन दरवाजा खोलने पर दीपिका का शव मिला। पुलिस ने दीपिका के मोबाइल फोन को जब्त कर लिया है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार उनकी मौत फांसी से हुई है।
दीपिका के परिवारवालों ने हालांकि हत्या की आशंका जताई है। उनका कहना है कि दीपिका समाज सेवा में सक्रिय थीं और उन्हें हमेशा से हत्या का डर लगता था। पुलिस इस मामले को गंभीरता से ले रही है और सभी पहलुओं से जांच कर रही है। पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि क्या दीपिका किसी तरह के दबाव में थीं या फिर किसी और कारण से उन्होंने यह कदम उठाया।