PATNA : नीतीश कुमार के पास अब कुछ भी नहीं बचा है तो वह भाजपा में आकर क्या करेंगे। उनको भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और देश के गृह मंत्री अमित शाह ने साफ बोल दिया है कि उनके लिए अब दरवाजा बंद कर दिया गया है। यह बातें भाजपा के बिहार प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने कही है।
दरअसल, बिहार की राजनीति में पिछले कुछ दिनों से ऐसे माहौल बना रहे थे जिसमें से लग रहा था कि नीतीश कुमार एक बार फिर से एनडीए में शामिल हो सकते हैं। अब किसी सवालों का जवाब देते हुए भाजपा के बिहार प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने कहा कि - गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने साफ कहा है कि नीतीश कुमार के लिए कोई इंट्री नहीं है।भाजपा जानती है कि अब नीतीश कुमार के पास कुछ भी नहीं बचा है।
वहीं, बिहार विधानसभा के नेता विपक्ष विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि - नीतीश कुमार के लिए जब दरवाजा ही बंद है तो फिर आने का जाने का सवाल ही कहां पैदा होता है। अब तो उनकी बिहार से भी मुक्ति की बात हो रही है। अब तो बिहार के लोग चाह रहे हैं कैसे नीतीश कुमार से मुक्ति मिले। नीतीश कुमार जानबूझकर खुद एनडीए में आने की चर्चा करवाते हैं और बाद में इस चर्चा को रोक भी लगाते हैं। ये खिलाड़ी बनने की कोशिश करते हैं लेकिन बाद में इनको मदारी बनना पड़ जाता है।
मालूम हो कि, इससे पहले बिहार के सीएम नीतीश कुमार आज पंडित दीनदयाल उपाध्याय के कार्यक्रम में शामिल हुए। जबकि नीतीश कुमार ने आज कैथल में होने वाले इनेलो के कार्यक्रम में कार्यक्रम में शामिल नहीं होने का फैसला किया। अब किसी को लेकर जब सम्राट चौधरी से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि -अच्छी बात है यदि भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व और पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी के कार्यों से प्रेरित होकर पहली बार जा रहे हैं तो यह काफी अच्छी बात है।
इधर, नीतीश कुमार का कैथल में होने वाले इनेलो के कार्यक्रम में नहीं जाना और पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती समारोह में जाने का फैसला को गहरी सियासत से जोड़कर देखा जा रहा है और इसके कई मायने निकाले जा रहे हैं। कुछ लोगों का कहना है कि नीतीश कुमार एक बार फिर से भाजपा के साथ जा सकते हैं।