PATNA: उत्तर प्रदेश में नीतीश मॉडल पर वोट मांगने का दावा कर रही जेडीयू को बीजेपी ने जवाब दिया है. बिहार बीजेपी ने पूछा है-क्या बिहार में जो शराबबंदी फेल हो गयी है उसके नाम पर ही जेडीयू उत्तर प्रदेश में वोट मांगेगी. बीजेपी का ये जवाब तब आया है जब जेडीयू के संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने ये एलान किया कि नीतीश मॉडल के नाम पर उत्तर प्रदेश में वोट मांगेगे. बीजेपी कह रही है कि योगी आदित्यनाथ के मॉडल को तो देश के दूसरे राज्य अपना रहे हैं, वहां जेडीयू कौन सा नीतीश मॉडल बताने जा रही है.
बीजेपी का तीखा जवाब
हम आपको याद दिला दें कि बिहार बीजेपी के अध्यक्ष संजय जायसवाल ने दो दिन पहले कहा था कि उपेंद्र कुशवाहा एक एमएलसी हैं और उनका जवाब बीजेपी में उसी स्तर के नेता देंगे. आज बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता औऱ प्रेमरंजन पटेल ने उपेंद्र कुशवाहा को जवाब दिया. प्रेम रंजन पटेल ने कहा कि उत्तर प्रदेश में मोदी औऱ योगी की चर्चा चारो ओर है. योगी आदित्यनाथ ने जो काम किया है उस मॉडल को तो देश के दूसरे राज्य भी अपना रहे हैं. जब योगी के मॉडल को दूसरे राज्य अपना रहे हैं तो वहां नीतीश मॉडल क्या चलेगा.
क्या फेल शराबबंदी पर वोट मांगेगे
बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता प्रेमरंजन पटेल ने कहा कि कुछ लोग शराबबंदी की बात कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि जिस राज्य में शराबबंदी लागू किया गया वह सफल ही नहीं हुआ उसे दूसरे राज्य में प्रयोग किया जाये, ये असंभव है. हालांकि अपने पूरे बयान में प्रेम रंजन पटेल ने किसी का नाम नहीं लिया है. लेकिन निशाना सीधे नीतीश कुमार और उपेंद्र कुशवाहा पर है. उपेंद्र कुशवाहा ने एक दिन पहले ही कहा था कि नीतीश मॉडल औऱ शराबबंदी को मुद्दा बनाकर जेडीयू उत्तर प्रदेश में वोट मांगेगी.