बाबा साहब के बहाने कांग्रेस पर निशाना, संजय जायसवाल बोले.. गांधी नहीं होते तो अम्बेडकर हाशिये पर रह जाते

बाबा साहब के बहाने कांग्रेस पर निशाना, संजय जायसवाल बोले.. गांधी नहीं होते तो अम्बेडकर हाशिये पर रह जाते

PATNA : भारतीय संविधान के रचयिता डॉ भीमराव अंबेडकर की आज 130वीं जयंती है। कोरोना काल में अंबेडकर की जयंती का आयोजन बड़े पैमाने पर तो नहीं किया जा रहा है लेकिन लगभग सभी राजनीतिक दल कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए बाबा साहब को याद कर रहे हैं। भारतीय जनता पार्टी के अनुसूचित जाति मोर्चा की तरफ से आज प्रदेश कार्यालय में अंबेडकर जयंती समारोह का आयोजन किया गया। 


बीजेपी अनुसूचित जाति मोर्चा के द्वारा आयोजित इस जयंती समारोह में प्रदेश अध्यक्ष डॉ संजय जायसवाल भी शामिल हुए। इस मौके पर डॉ संजय जायसवाल ने अंबेडकर के मूल्यों को याद किया लेकिन कांग्रेस की तरफ से बाबा साहब को लेकर किए गए भेदभाव को याद दिलाना वह नहीं भूले। संजय जायसवाल के निशाने पर आज भी कांग्रेस पार्टी रही। उन्होंने कहा कि कांग्रेस कभी बाबा साहेब अम्बेडकर को राजनीति की मुख्यधारा में नहीं आने देना चाहती थी लेकिन राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के दबाव पर डॉक्टर भीमराव अंबेडकर और श्यामा प्रसाद मुखर्जी को सरकार में शामिल किया गया। 


अंबेडकर जयंती समारोह में पार्टी के चुनिंदा नेता भी शामिल हुए। प्रकोष्ठ के पदाधिकारियों में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया और मास्क के साथ कार्यक्रम में शामिल हुए। संजय जायसवाल ने कहा कि कोरोना महामारी नहीं होती तो आज हम बाबा साहब की जयंती बड़े पैमाने पर माना रहे होते। उन्होंने कहा कि हम समाज के निचले पायदान तक कैसे विकास की धारा पहुंच सकें यही हमारा लक्ष्य होना चाहिए।