BJP नहीं नीतीश को करना है NDA में आने का फैसला, बोले केंद्रीय मंत्री ... विपक्ष में सभी पार्टियों के बीच सिरफुटौव्वल, मोदी ही बनेंगे PM

 BJP नहीं नीतीश को करना है NDA में आने का फैसला, बोले केंद्रीय मंत्री ... विपक्ष में सभी पार्टियों के बीच सिरफुटौव्वल, मोदी ही बनेंगे PM

PATNA : इस बार भी पीएम नरेंद्र मोदी ही बनेंगे। विपक्षी गठबंधन के जो नेता प्रधानमंत्री बनने का सपना देख रहे हैं, वे जान लें कि पीएम पद की कोई वैकेंसी नहीं है। विपक्ष में सभी पार्टियों के बीच सिरफुटौव्वल की स्थिति है। कोई एक-दूसरे को नेता मानने को तैयार नहीं है। ऐसी स्थिति में कहां तक यह बेमेल गठबंधन कारगर हो पाएगा, यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा। यह बातें केंद्रीय मंत्री आरके सिंह ने कही है। 


दरअसल, राजधानी पटना में पत्रकारों के सवाल का  जवाब देते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा- नीतीश कुमार को पीएम बनाने की बात तो छोड़िए महागठबंधन और विपक्षी गठबंधन में सभी पार्टियों के बीच सिरफुटौव्वल की स्थिति है। कोई एक-दूसरे को नेता मानने को तैयार नहीं है। ऐसी हालत में  यह बेमेल गठबंधन कहां तक कारगर होगा यह कोई भी नहीं जानता है। लेकिन, इतना तय है कि जदयू की स्थिति अब कहीं की नहीं रह गई है। पहले जदयू नेता को संयोजक बनाने की बात चल रही थी। अब चार-पांच संयोजक बनाने की बात चल रही है। 


वहीं, नीतीश कुमार के एनडीए में शामिल होने के सवाल पर केंद्रीय मंत्री ने कहा कि -  एनडीए में जदयू आएगा या नहीं, यह निर्णय उनको लेना है। पहले वह निर्णय लें, उसके बाद आगे इस पर हमारी पार्टी विचार करेगी। उन्होंने कहा कि ऊर्जा के क्षेत्र में आज हम सरप्लस उत्पादन कर रहे हैं। अब ग्रामीण इलाकों में 22 घंटे तो शहरी इलाकों में 24 घंटे तक बिजली मिल रही है। स्मार्ट मीटर के संबंध में कहा कि लोड छिपाने पर स्मार्ट मीटर पकड़ लेता है। इसमें किसी प्रकार की कमी की बात से उन्होंने इनकार किया।


उधर, खुद के राज्यपाल बनाए जाने की चर्चा को लेकर उन्होंने कहा कि, उन्होंने कहा कि वे हर हाल में आरा संसदीय सीट से चुनाव लड़ेंगे। राज्यपाल बनने की फिलहाल उनकी इच्छा नहीं है। जो लोग इस प्रकार की अफवाह फैला रहे हैं, उनकी मंशा पहले भी नाकाम हुई है और आगे भी होगी।