बढ़ते अपराध पर बीजेपी मंत्री राम नारायण मंडल ने अपनी ही सरकार पर उठाए सवाल, कहा- सूबे में स्थापित नहीं हुआ राम राज्य

बढ़ते अपराध पर बीजेपी मंत्री राम नारायण मंडल ने अपनी ही सरकार पर उठाए सवाल, कहा- सूबे में स्थापित नहीं हुआ राम राज्य

PATNA: बिहार में बढ़ते अपराध की घटनाओं के बीच बीजेपी कोटे से मंत्री राम नारायण मंडल ने अपनी ही एनडीए सरकार पर सवाल उठाया है. फर्स्ट बिहार झारखंड से खास बातचीत के दौरान बीजेपी मंत्री ने कहा कि यह सच है कि बिहार में राम राज्य स्थापित नहीं हुआ है लेकिन राज्य सरकार सूबे में अपराध नियंत्रण को लेकर गंभीर कोशिश कर रही है. उन्होंने कहा कि हम यह नहीं कह रहे कि राज्य में अपराध पूरी तरह खत्म हो चुका है लेकिन सरकार कोशिश कर रही है. बीजेपी मंत्री ने इस दौरान आरजेडी के खिलाफ जमकर निशाना साधा और कहा कि खुद की असफलताओं को छुपाने के लिए आरजेडी पोस्टर वार में लगा हुआ है. उन्होंने कहा कि बिहार में एनडीए अटूट है और आने वाले चुनावों में इस गठबंधन की ही जीत होगी. उधर बीजेपी मंत्री के बयान पर आरजेडी ने पलटवार किया है. पार्टी विधायक सुदय यादव ने बीजेपी मंत्री के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि बिहार की जनता परेशान है. नीतीश कुमार की सरकार पर आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि राज्य में अपराध, भ्रष्टाचार चरम पर है और आने वाले चुनाव में जनता इस सरकार को सबक सिखाएगी. पटना से राहुल सिंह की रिपोर्ट