नीतीश पूजा पंडालों में घूमते नजर आए लेकिन बीजेपी नेताओं ने बनाई दूरी, आपदा के कारण रविशंकर प्रसाद भी दशहरा नहीं मनाएंगे

नीतीश पूजा पंडालों में घूमते नजर आए लेकिन बीजेपी नेताओं ने बनाई दूरी, आपदा के कारण रविशंकर प्रसाद भी दशहरा नहीं मनाएंगे

PATNA : सप्तमी के मौके पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पटना के पूजा पंडालों में देवी दर्शन करते नजर आए। सीएम नीतीश आज अष्टमी के अवसर पर भी देवी मंदिरों में पूजा पाठ करने को पहुंचे लेकिन बीजेपी के नेताओं ने पूजा पंडालों से दूरी बना ली है।

पूजा पंडालों में नहीं जाएंगे रविशंकर प्रसाद

केंद्रीय मंत्री और पटना साहिब के सांसद रविशंकर प्रसाद ने कहा है कि वह पटना के पूजा पंडालों में इस साल देवी दर्शन नहीं करेंगे। आज दोपहर दिल्ली से पटना पहुंचे रविशंकर प्रसाद ने कहा है कि राजधानी के लोग आपदा से प्रभावित हैं लिहाजा उन्होंने फैसला किया है कि वह दशहरा नहीं मनाएं। रविशंकर प्रसाद ने कहा कि वह अगले 3 दिनों तक पटना में रहेंगे लेकिन किसी पूजा पंडाल में जाने की बजाय आपदा प्रभावित जनता के बीच जाकर राहत का काम देखेंगे।

पूजा के नाम पर हो रही सियासत?

रविशंकर प्रसाद ने कहा है कि वह राजेंद्रनगर नगर, कंकड़बाग, बहादुरपुर सहित पटना के ग्रामीण इलाकों में आपदा की स्थिति का जायजा लेंगे। आपदा के बीच नीतीश कुमार एक तरफ जहां पूजा पंडालों में घूमते नजर आए वहीं बीजेपी नेताओं ने इस से दूरी बनाकर  लोगो  के बीच  नया मैसेज देने की कोशिश की है।