अर्जित शाश्वत ने खोल दी पटना पुलिस की पोल, कहा- अपना चेहरा छिपाने के लिए भेज रही चालान

अर्जित शाश्वत ने खोल दी पटना पुलिस की पोल, कहा- अपना चेहरा छिपाने के लिए भेज रही चालान

PATNA: सासंद अश्विनी चौबे के बेटे और बीजेपी नेता अर्जित शाश्वत ने ट्रैफिक नियम तोड़ने वाले मामले में पुलिस के खिलाफ जमकर हमला बोला है. अर्जित शाश्वत ने कहा है कि उन्होंने और उनके परिवार ने किसी ट्रैफिक नियम का उल्लंघन नहीं किया है और पुलिस अपना चेहरा छिपाने के मकसद से मेरे खिलाफ चालान भेज रही है. उन्होंने कहा कि सोमवार को गाड़ी चेकिंग के दौरान जब पुलिस ने उनकी गाड़ी रोकी तो उन्होंने अपनी गाड़ी की जांच करवायी. जब पुलिस ने उन्हें वहां से जाने का निर्देश दिया तभी वो अपने परिवार के साथ वहां से गए. ऐसे में पटना पुलिस का नियम तोड़ने की बात का वो पुरजोर विरोध करते हैं. पुलिस पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि गाड़ी जांच के नाम पर वो वहां 15 मिनट तक रुके रहे इस दौरान किसी ने उनकी गाड़ी की जांच नहीं की और जब कुछ पुलिसवालों ने उन्हें वहां से जाने को कहा तभी वो वहां से गए. अब पुलिस मुझे बिना कोई गलती बताए चालान भेजने की बात कह रही है उसका वो विरोध करते हैं. बीजेपी युवा मोर्च के नेता और भागलपुर विधानसभा सभा से बीजेपी के पूर्व कैंडिडेट ने इस दौरान मीडिया की तरफ से छापी जा रही खबरों पर एतराज जताया और कहा कि उनका परिवार कानून मानने वाला है जबकि मीडिया में उनके परिवार को कानून तोड़ने वालों के तौर पर दिखाया जा रहा है. बता दें कि सोमवार को ट्रैफिक नियमों का पालन करने को लेकर पुलिस की तरफ से वाहन चेकिंग का अभियान चलाया जा रहा था कि इसी दौरान अर्जित शाश्वत भी अपने परिवार के साथ जा रहे थे. इसी दौरान पुलिस ने उनकी गाड़ी को भी चेकिंग के नाम पर रोका था लेकिन पुलिसवालों ने गाड़ी चेकिंग के नाम पर महज खानापूर्ति की और उन्हें जाने को कह दिया. इस मामले में आयुक्त आनंद किशोर ने एक दारोगा और एक सिपाही को सस्पेंड कर दिया था.