1st Bihar Published by: Updated Sat, 08 Jan 2022 12:35:41 PM IST
- फ़ोटो
PATNA : बिहार में भले ही कोरोना की तीसरी लहर और शीतलहर की आफत हो लेकिन इसके बावजूद सियासी तपिश बढ़ी हुई है। भारतीय जनता पार्टी ने आगामी 12 जनवरी को सूर्य नमस्कार दिवस मनाने का फैसला किया है लेकिन अब इस फैसले पर जेडीयू के एमएलसी गुलाम रसूल बलियावी ने जो बयान दिया है उसके बाद सियासी बखेड़ा खड़ा होना तय है.
दरअसल, जेडीयू एमएलसी बलियावी ने साफ शब्दों में कह दिया है कि मुसलमान कभी भी सूर्य की पूजा नहीं कर सकता क्योंकि सूरज को अल्लाह ने पैदा किया है. गुलाम रसूल बलियावी ने बीजेपी की तरफ से सूर्य नमस्कार दिवस के आयोजन पर जो प्रतिक्रिया सामने आई है उसके मुताबिक बलियावी ने सूर्य नमस्कार को राजनीतिक और धार्मिक एजेंडा बनाए जाने पर सख्त एतराज जताया है.
जेडीयू एमएलसी ने कहा है कि मुसलमान केवल एक अल्लाह की इबादत करता है और वह किसी भी आगे सजदा नहीं कर सकता जिसे अल्लाह ने बनाया हो. बलियावी ने कहा है कि सूरज को भी अल्लाह ने बनाया है और हम केवल अल्लाह का सजदा करते हैं.