DELHI : देश में अगले साल लोकसभा का चुनाव होना है। इस चुनाव को लेकर तमाम राजनीतिक दलों अब अपनी तैयारी को अंतिम रूप देने में जुटी हुई है। इसी कड़ी में अब भाजपा ने यह निर्णय लिया है कि इस चुनाव में मुस्लिम वोटरों को लुभाने के लिए एक नया अभियान शुरू करेगा। ऐसे में अब सवाल यह है कि इस अभियान का नाम क्या होगा और इसका काम क्या होगा?
दरअसल, हम आपको बताते चलें कि इस बार के लोकसभा चुनाव में भाजपा मुख्य रूप से ओबीसी और मुस्लिम वोट बैंक पर गहरी नजर डाली रखेगी। ऐसे में अब ऊपर जो सवाल थे उसका जवाब यह है कि भाजपा भाजपा अल्पसंख्यकों को लुभाने और उन्हें अपनी तरफ करने के लिए अल्पसंख्यक स्नेह संवाद कार्यक्रम शुरू करेगी। पार्टी सूत्र बताते है कियह कार्यक्रम पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव के बाद शुरू किया जाएगा। हालांकि, इसकी तारीख अभी तय नहीं हो पाई है।
भाजपा के सूत्रों से इसको लेकर जब जानकारी हासिल की गई तो उन्होंने बताया कि पार्टी इस बार कुछ अलग करने का विचार कर रही है। पिछले दिनों जब जेपी नड्डा बिहार आए तो उन्होंने यह कहा था कि इस बार हमारे जो मूल वोट बैंक है उनका तो ध्यान रखना ही रखना है। इसके अलावा मुस्लिम समुदाय में जो नारजगी है या फिर जो गलत संदेश गया है उसको दूर करने के लिए अल्पसंख्यक स्नेह संवाद कार्यक्रम शुरू किया जाएगा। हालांकि, इसको लेकर फिलहाल तारीख तय नहीं की गई है। वैसे यह पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव के खत्म होने के बाद शुरू की जाएगी और अगले लोकसभा चुनाव तक जारी रहेगी।
बताया जा रहा है कि, इस कार्यक्रम के तहत प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी राष्ट्रीय स्तर पर बैठक भी करेंगे। हालांकि, बैठक की तारीख अभी तय नहीं हुई है। इस कार्यक्रम के तहत अल्पसंख्यक समुदाय की खेल हस्तियों, प्रभावशाली लोगों और महिला लाभार्थियों से बातचीत की जाएगी। इसके साथ ही उनकी जो नराजगी है उसको दूर करने की कोशिश होगी।
आपको बताते चलें कि, अल्पसंख्यक स्नेह संवाद कार्यक्रम का आयोजन भाजपा के अल्पसंख्यक मोर्चा की तरफ से किया जाएगा। इसका शुभारंभ पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा करेंगे। भाजपा के राष्ट्रीय अल्पसंख्यक मोर्चा के अध्यक्ष, क्लस्टर अल्पसंख्यक मोर्चा टीम, राज्य अल्पसंख्यक मोर्चा टीम, लोकसभा चुनाव के लिए राज्य प्रभारी, राज्य विधानसभाओं के प्रभारी, विधानसभा टीम, मंडल और बूथ स्तर पर पार्टी पदाधिकारी इस पहल का हिस्सा होंगे।